12th Pass Job in Railway – दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway (SWR) ने विभिन्न खेलों के लिए खेल कोटा के अंतर्गत रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway (SWR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार खेल कोटा में आवेदक करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं,12वीं या स्नातक पास डिग्री निर्धारित किया गया है।12th Pass Job in Railway में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 19 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हम आपको विभाग द्वारा जारी अधिसूचना, ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।
12th Pass Job in Railway Vacancy Details
विभाग नाम | दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway (SWR) |
पद का नाम | खेल कोटा |
कुल पदों की संख्या | 46 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
नौकरी की जगह | हुबली,बैंगलोर,मैसूर – कर्नाटक |
12th Pass Job in Railway Post Details
Qualificationwise Post Details
पद का नाम | पदों की संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|---|
खेल कोटा | 46 | किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से गणित और भौतिकी विषय से 12th में पास होना अनिवार्य है। |
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th में पास होना अनिवार्य है।साथ ही खेल कोटा से 03 वर्षों का अनुभव प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है। | ||
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री में पास होना अनिवार्य है। |
12th Pass Job in Railway Age Limit
दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway (SWR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी खेल कोटा पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
- आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
12th Pass Job in Railway Salary Details
दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway (SWR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी खेल कोटा पद के लिए वेतनमान भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा नियमानुसार 5200Rs. से लेकर 20,200Rs.तक प्रति माह निर्धारित किया गया है। साथ ही खेलों की श्रेणी के आधार पर ग्रेड पे निर्धारित किया गया है।
12th Pass Job in Railway Exam Form Fees
दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway (SWR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी खेल कोटा पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
श्रेणी | परीक्षा शुल्क |
---|---|
एससी/एसटी/ओबीसी | Rs.250/- |
पूर्व सैनिक/महिला/अल्पसंख्यक | Rs.250/- |
अन्य सभी उम्मीदवार | Rs.500/- |
12th Pass Job in Railway Important Dates
विज्ञापन की तिथि | 19 अक्टूबर 2024 |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 19 अक्टूबर 2024 |
आवेदन की आखिरी तिथि | 19 नवंबर 2024 |
12th Pass Job in Railway Application Process
खेल कोटा भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway (SWR) की आधिकारिक वेबसाइट https://swr.indianrailways.gov.in/ में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –
- सभी अभ्यर्थियों को https://swr.indianrailways.gov.in/ में जाना है।
- अब आपको News & Recruitment सेक्शन में क्लिक करना है। जिसमे आपको Recruitment सेक्शन के अंदर Railway Recruitment Cell Hubli में क्लिक करना है।
- अब आपको The Notification, Annexures, Application form/s & Annexure – II for Recruitment against Sports Quota (OA) for the year 2024-25 on SWR (E.N. No. SWR/P-HQ/Sports(OA)/24-25, dated 19.10.2024) सेक्शन में जाके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने की लिंक आपको Important Link सेक्शन में भी दी गयी है। वहां से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब फॉर्म को बहुत ही ध्यान पूर्वक भरना है। और ध्यान रहे आवेदक को खुद से ही फॉर्म को भरना है और साथ ही साइन करना है।
- पासपोर्ट साइज फोटो को स्टेपल से पिन नही मारना है। उसे आपको सही से चिपकाना है।
- अब अपनी निजी जानकारी और शैक्षणिक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है। ध्यान रहे गलत जानकारी पाए जाने पर आपका आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिया जायेगा।
- ऑफलाइन आवेदन की सुविधा 19 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर 2024 शाम 05.45 बजे तक ही वैध रहेगी।
- आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
- ऑफलाइन आवेदन के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा। जो कि किसी भी पोस्ट ऑफिस से इंडियन पोस्टल आर्डर के माध्यम से करना है।
- आवेदक शुल्क में छूट हेतु आपको विभाग द्वारा निर्धारित प्रमाण पत्र, जैसे – एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस आदि आपको दस्तावेज के साथ में संलग्न करने होंगे।
- डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
- आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।
- अब आपको कोरियर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र के साथ सम्बंधित दस्तावेज के साथ नीचे दिए गए पते में भेजना है।
- आप किन पदों में आवेदन कर रहे हैं उसके लिए आपको विज्ञापन के 11वें पेज पर नमूना दिया गया है। उसको देख कर ही कोरियर करना है।
Address/पता | |
---|---|
पद का नाम | पता |
Application for Sports Quota against Zonal Railway/ Headquarters Quota for the year 2024-25. | The Assistant Personnel Officer/HQ., South Western RailwayHQ Office, Personnel Department, Rail Soudha,Gadag Road, Hubballi-580020 |
Application for Sports Quota against Bangalore Division Quota for the year 2024-25. | The Senior Divisional Personnel Officer, DRM’s Office Complex, South Western Railway, Bengaluru-560023. |
Application for Sports Quota against Hubli Division Quota for the year 2024-25. | The Senior Divisional Personnel Officer, DRM’s Office Compound, South Western Railway, Hubballi-560020. |
Application for Sports Quota against Mysore Division Quota for the year 2024-25. | The Senior Divisional Personnel Officer, South Western Railway, Irwin Road, Mysuru570001. |
12th Pass Job in Railway Selection Procedures
12th Pass Job in Railway– दक्षिण पश्चिम रेलवे South Western Railway (SWR) में चयन प्रक्रिया SWR द्वारा आयोजित खेल परीक्षण,शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण,दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जायेगा।
12th Pass Job in Railway Important Link
विज्ञापन लिंक | Check Details |
आवेदन लिंक | Download Here |
विभागीय लिंक | Click Here |
1 thought on “12th Pass Job in Railway : भारतीय रेलवे Indian Railway में करें आवेदन।”