8th Pass Job – भारतीय सेना Indian Army में करें आवेदन,सैलरी 30000 प्रति माह तक

8th Pass Job Indian Army Agniveer Recruitment 2024 – भारतीय सेना Indian Army ने 25000 अग्निवीर की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे भारतीय सेना Indian Army ने देश सेवा के सपनो को साकार करने के लिए देशभर के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए पुनः सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर दिया है। भारतीय सेना के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 8th Pass Job /10th Pass Job / 12th Pass Job / निर्धारित ट्रेड से ITI Pass Job / और सम्बन्धित ट्रेड से Diploma / Engineering पास अभ्यर्थियों को अग्निवीर पदों के लिए भर्ती किया जायेगा।

भारतीय सेना Indian Army अग्निवीर पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर 22 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम,आपको भारतीय सेना Indian Army द्वारा जारी अधिसूचना ,ऑनलाइन आवेदन लिंक ,आवेदन प्रक्रिया ,चयन प्रक्रिया और सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से नीचे साझा करेंगे। 

8th Pass Job

8th Pass Job Indian Army Agniveer Vacancy Details

विभाग नामभारतीय सेना Indian Army
पद का नामअग्निवीर
कुल पदों की संख्या 25000
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहजयपुर , जोधपुर ,अलवर ,कोटा ,झुंझुनू , Etc.
8th PASS jOB

Qualification wise Post Details 

8th Pass Job –

पद का नाम – अग्निवीर ट्रेड्समेन

शैक्षणिक योग्यता – भारतीय सेना Indian Army द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अग्निवीर ट्रेड्समेन में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वी पास होना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी विषयों में 33% मार्क्स होना भी निर्धारित किया है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता पात्रता के आधार पर ही आवेदन करें। 

10th Pass Job –

पद का नाम – अग्निवीर जनरल ड्यूटी  / अग्निवीर ट्रेड्समेन

शैक्षणिक योग्यता – भारतीय सेना Indian Army द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अग्निवीर जनरल ड्यूटी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी,45% से पास होना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी विषयों में 33% मार्क्स होना भी निर्धारित किया है। और अग्निवीर ट्रेड्समेन पद में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी पास होना अनिवार्य किया गया है। साथ ही सभी विषयों में 33% मार्क्स होना भी निर्धारित किया है। 

12th Pass Job –

पद का नाम – अग्निवीर टेक्निकल/ऑफिस असिस्टेंट /स्टोर कीपर टेक्निकल 

शैक्षणिक योग्यता – भारतीय सेना Indian Army द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अग्निवीर टेक्निकल में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वी पास साइंस (भौतिकी विज्ञान & रसायन विज्ञान) विषय के साथ  50% होना अनिवार्य किया गया है। और साथ ही सभी विषयों में 40% मार्क्स होना भी निर्धारित किया है। OR या फिर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वी पास 50% के साथ और साथ ही इंग्लिश /मैथ्स /और साइंस में 40 % स्कोर और साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्धारित ट्रेड के लिए आईटीआई में 2 वर्ष की ट्रेनिंग या फिर निर्धारित ट्रेड से 2/3 वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य किया है। ट्रेड सूची नीचे प्रदान की गयी है। 

Trade/Steam List –

(i) Mechanic Motor Vehicle (ii) Mechanic Diesel (iii) Electronic Mechanic (iv) Technician Power Electronic Systems (v) Electrician (vi) Fitter (vii) Instrument Mechanic (viii) Draughtsman (All types) (ix) Surveyor (x) Geo Informatics Assistant (xi) Information and Communication Technology System Maintenance (xii) Information Technology (xiii) Mechanic Cum Operator Electric Communication System (xiv) Vessel Navigator (xv) Mechanical Engineering (xvi) Electrical Engineering (xvii) Electronics Engineering (xviii) Auto Mobile Engineering (xix) Computer Science/Computer Engineering (xx) Instrumentation Technology

8th Pass Job Age Limit 

भारतीय सेना Indian Army द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अग्निवीर पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की है। 

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 17½ वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा। 

8th Pass Job Salary Details

भारतीय सेना Indian Army द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अग्निवीर पदों के लिए आवेदकों को भारतीय सेना बोर्ड द्वारा उनकी योग्यता और जॉब केटेगरी के आधार पर वेतनमान प्रदान करेगा।  निर्धारित वेतनमान निम्नलिखित है – 

1st Year30000 per month
2nd Year33000 Per month
3rd Year36500 per month
4th Year40000 per month
8th pass job agniveer

8th Pass Job Exam Form Fees

भारतीय सेना Indian Army द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अग्निवीर पद में आवेदन करने के लिए आवेदकों को 250rs फीस देनी होगी। और फीस छूट भी विभाग द्वारा जारी मापदंडों के अनुसार होगा। 

8th Pass Job Important Dates

विज्ञापन की जारी तिथि11 फरवरी 2024
आवेदन की प्रारम्भ तिथि13 फरवरी 2024
आवेदन की आखिरी तिथि 22 मार्च 2024

8th Pass Job Online Application Process

अग्निवीर भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी भारतीय सेना Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindianarmy.nic.in/index.htm में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को joinindianarmy.nic.in में जाकर सर्वप्रथम लॉगिन करना है।
  • अब इसके बाद पात्रता चेक/Eligibility check में जाकर पात्रता स्थिति की जांच करके अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 13 फरवरी से 22 मार्च तक ही आवेदन हो सकता है।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को 250rs परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र के 5 विकल्प बताने होंगे जिसमे शुरू के 3 विकल्पों में परीक्षा केंद्र उपलब्ध होने की संभावना होगी।
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

8th Pass Job Selection Procedures

भारतीय सेना Indian Army अग्निवीर में चयन प्रक्रिया उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा।

8th Pass Job Important Link

विज्ञापन लिंकClick Here
ऑनलाइन आवेदन लिंकApply Here
एलिजिबिलिटी चेकCheck Here
विभागीय लिंकClick Here

50 thoughts on “8th Pass Job – भारतीय सेना Indian Army में करें आवेदन,सैलरी 30000 प्रति माह तक”

Leave a Comment