District Health and Family Welfare Samiti 2024 Notification Out Apply with Great Opportunity

District Health and Family Welfare Samiti – जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (DHFWS) ने बच्चों का चिकित्सक ,एनेस्थेटिस्ट और मेडिकल अधिकारी की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (DHFWS) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बच्चों का चिकित्सक ,एनेस्थेटिस्ट और मेडिकल अधिकारी पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्धारित ट्रेड से MBBS /Diploma /MD पास अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। District Health and Family Welfare Samiti में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 30 जून 2024 रात 11 बजे तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको District Health and Family Welfare Samiti द्वारा जारी अधिसूचना, ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

District Health and Family Welfare Samiti

District Health and Family Welfare Samiti Vacancy Details

विभाग नामजिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति
(District Health and Family Welfare Samiti)
पद का नामबच्चों का चिकित्सक ,एनेस्थेटिस्ट और मेडिकल अधिकारी
कुल पदों की संख्या16
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
नौकरी की जगहपलवल ,हरियाणा
इसके बारे में भी पढ़े – DHFWS Recruitment 2024 Notification Out Apply

District Health and Family Welfare Samiti Post Details

Qualificationwise Post Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
बच्चों का चिकित्सक 03किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा के साथ साथ ऍमबीबीएस पास होना अनिवार्य है। या फिर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में बच्चों के चिकित्सक के रूप में ऍमडी होना अनिवार्य है।
एनेस्थेटिस्ट02किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा के साथ साथ ऍमबीबीएस पास होना अनिवार्य है। या फिर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में एनेस्थेटिस्ट के रूप में ऍमडी होना अनिवार्य है।
मेडिकल अधिकारी11किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा के साथ साथ ऍमबीबीएस पास होना अनिवार्य है।
NOTE – बच्चों का चिकित्सक ,एनेस्थेटिस्ट और मेडिकल अधिकारी पद में आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में किसी में भी अगर आप योग्य है तो आप आवेदन कर सकते है।

District Health and Family Welfare Samiti Age Limit

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (DHFWS) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी बच्चों का चिकित्सक ,एनेस्थेटिस्ट और मेडिकल अधिकारी पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं की गयी है।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।

District Health and Family Welfare Samiti Salary Details

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (DHFWS) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी बच्चों का चिकित्सक ,एनेस्थेटिस्ट और मेडिकल अधिकारी पद के लिए वेतनमान भारतीय सेना बोर्ड द्वारा नियमानुसार निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

बच्चों का चिकित्सकDiploma – 100000 PM
MD/MS/DNB – 150000 PM
एनेस्थेटिस्टDiploma – 100000 PM
MD/MS/DNB – 150000 PM
मेडिकल अधिकारी 60,000 /- PM
NOTE – निर्धारित पदों के लिए अलग -अलग शैक्षणिक योग्यता के आधार पर विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है।

District Health and Family Welfare Samiti Exam Form Fees

जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (DHFWS) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी बच्चों का चिकित्सक ,एनेस्थेटिस्ट और मेडिकल अधिकारी पद के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित की गयी है।

District Health and Family Welfare Samiti Important Dates

विज्ञापन की तिथि19 जून 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि19 जून 2024
आवेदन की आखिरी तिथि30 जून 2024
साक्षात्कार तिथि01 जुलाई 2024
जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (DHFWS) में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 19 जून 2024 से 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

District Health and Family Welfare Samiti Application Process

बच्चों का चिकित्सक ,एनेस्थेटिस्ट और मेडिकल अधिकारी भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (DHFWS) की आधिकारिक वेबसाइट https://palwal.gov.in/ में जाकर साक्षात्कार नोटिस को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं। इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को Civil Surgeon Palwal में जाकर सुबह 09 बजे से दोपहर के 02 बजे तक निर्धारित आवेदन प्रोफार्मा के साथ आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करके जमा करना है।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने की निर्धारित तिथि 19 जून से लेकर 30 जून तक ही है। उसके बाद फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म के लिए अभ्यर्थियों को Important Link सेक्शन में जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करना है।
  • या तो आवेदक के https://www.nhmharyana.gov.in/ माध्यम से भी आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद 01 जुलाई 2024 को आपको साक्षात्कार के लिए जाना होगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • Date of Birth Certificate.
  • Residence proof.
  • Certificate/Degree of Qualification.
  • Registration of Haryana Medical.
  • Experience Certificate/ Previous Job Certificate.

District Health and Family Welfare Samiti Selection Procedures

Indian Air Force Bharti 2024 – जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति (DHFWS) में चयन प्रक्रिया DHFWS द्वारा आयोजित साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा।

District Health and Family Welfare Samiti Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन फॉर्मClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

2 thoughts on “District Health and Family Welfare Samiti 2024 Notification Out Apply with Great Opportunity”

Leave a Comment