Indian Navy Recruitment 2024 -अग्निवीर पदों के लिए 10th पास करें आवेदन। सैलरी 40,000 प्रति माह।

Indian Navy Recruitment 2024 – भारतीय नौसेना Indian Navy ने अग्निवीर MR (संगीतकार) की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे भारतीय नौसेना Indian Navy द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अग्निवीर MR (संगीतकार) पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्धारित ट्रेड से 12th /डिप्लोमा इंजीनियरिंग पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Indian Navy Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 11 जुलाई 2024 रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Indian Navy Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

Indian Navy Recruitment 2024

Indian Navy Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामभारतीय नौसेना Indian Navy
पद का नामअग्निवीर MR (संगीतकार)
कुल पदों की संख्यानिर्धारित नहीं है।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहआल इंडिया
इसके बारे में भी पढ़े BSF Recruitment 2024 -कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक पदों में करें आवेदन

Indian Navy Recruitment 2024 Post Details

Qualificationwise Post Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर MR (संगीतकार)निर्धारित नहीं है।किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंको के साथ मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।

Indian Navy Recruitment 2024 Age Limit

भारतीय नौसेना Indian Navy द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी अग्निवीर MR (संगीतकार) पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।

Indian Navy Recruitment 2024 Salary Details

भारतीय नौसेना Indian Navy द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी अग्निवीर MR (संगीतकार) पद के लिए वेतनमान भारतीय नौसेना बोर्ड द्वारा नियमानुसार निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

1st Year30000 per month
2nd Year33000 Per month
3rd Year36500 per month
4th Year40000 per month
Indian Air Force Bharti 2024 Salary

Indian Navy Recruitment 2024 Exam Form Fees

भारतीय नौसेना Indian Navy द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी अग्निवीर MR (संगीतकार) पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

पद का नामपरीक्षा शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस /ओबीसी550/-
एससी/एसटी550/-

Indian Navy Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि24 जून 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि08 जुलाई 2024
आवेदन की आखिरी तिथि11 जुलाई 2024
भारतीय नौसेना Indian Navy में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 01 जुलाई 2024 से 11 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy Recruitment 2024 Application Process

अग्निवीर MR (संगीतकार) भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी भारतीय नौसेना Indian Navy की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://www.joinindiannavy.gov.in/ में जाना  है।
  • अब विज्ञापन संख्या Agniveer (MR) – 02/2024 Batch में जाकर Apply Online में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है।
  • ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 01 जुलाई से लेकर 11 जुलाई 2024 रात 11.59 बजे तक ही एक्टीवेट रहेगी।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।

Indian Navy Recruitment 2024 Selection Procedures

Indian Air Force Bharti 2024 – भारतीय नौसेना Indian Navy में चयन प्रक्रिया Navy द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा ,शारीरिक परीक्षण , चिकित्सा परीक्षण ,दस्तावेज़ सत्यापन और आखिरी मेरिट सूची के आधार पर होगा।

शारीरिक परीक्षण

लिंग1.6 किमी दौड़उठक बैठकपुश अपशिट अप (घुटने मोड़कर)
पुरुष6 मिनट 30 सेकंड201515
महिला8 मिनट151010

Indian Navy Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकEnglish | हिंदी
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

1 thought on “Indian Navy Recruitment 2024 -अग्निवीर पदों के लिए 10th पास करें आवेदन। सैलरी 40,000 प्रति माह।”

Leave a Comment