OICL AO Recruitment 2024-Apply Online For 100 AO Posts with Great Opportinities

OICL AO Recruitment 2024 – ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 100 प्रशासनिक अधिकारियों (स्केल – 1) की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी पूर्णतः भारत सरकार के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी है जिसमे ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा अधिसूचना के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे। OICL AO Recruitment 2024 में निर्धारित पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी OICL की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर 12 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको OICL AO Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

OICL AO Recruitment 2024

OICL AO Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
पद का नामप्रशासनिक अधिकारियों (स्केल – 1)
कुल पदों की संख्या100
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहनियमानुसार
OICL AO Recruitment 2024

OICL AO Recruitment 2024 Post Details

Qualification wise Post Details

पद का नामपदों की संख्या शैक्षणिक योग्यता
लेखा20किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ वाणिज्य में स्नातक डिग्री बी.कॉम या एमबीए फाइनेंस या सीए
बीमाकंक05किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ सांख्यिकी / गणित / बीमांकिक विज्ञान में स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री
इंजीनियर15किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60% अंकों के साथ ऑटोमोबाइल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / सिविल / केमिकल / पावर / इंडस्ट्रियल / इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में बैचलर / मास्टर इंजीनियरिंग डिग्री
इंजीनियर (आई.टी. )20किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ सूचना प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर विज्ञान / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में स्नातक / मास्टर इंजीनियरिंग डिग्री
चिकित्सा अधिकारी20किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/बीडीए परीक्षा पास
विधि20किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% -एससी / एसटी और सामान्य / ओबीसी: 60%,अंको से कानून में स्नातक डिग्री (एलएलबी)
इसके बारे में भी पढ़ेNPCC Recruitment 2024 for Fresher Engineering Job

OICL AO Recruitment 2024 Age Limit

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL ) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों (स्केल – 1) के अंतर्गत लेखा/बीमाकंक/इंजीनियर/इंजीनियर (आई.टी. )/चिकित्सा अधिकारी/विधि जैसे पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।

OICL AO Recruitment 2024 Salary Details

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL ) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों (स्केल – 1) के अंतर्गत लेखा/बीमाकंक/इंजीनियर/इंजीनियर (आई.टी. )/चिकित्सा अधिकारी/विधि जैसे पद के लिए प्रारंभिक वेतनमान स्केल – 1 के आधार पर 85000/- निर्धारित किया गया है।

OICL AO Recruitment 2024 Exam Form Fees

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL ) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों (स्केल – 1) के अंतर्गत लेखा/बीमाकंक/इंजीनियर/इंजीनियर (आई.टी. )/चिकित्सा अधिकारी/विधि जैसे  पदों के लिए सैलरी निम्नलिखित निर्धारित की है।

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /पीडब्लूबीडी /ओ आई सी एल के कर्मचारी250rs + GST
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /पीडब्लूबीडी /ओ आई सी एल के कर्मचारी के अलावा सभी अभ्यर्थी1000rs + GST
परीक्षा शुल्क में छूट ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL ) के नियमानुसार रहेगा।
OICL AO Recruitment 2024

OICL AO Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि21 मार्च 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि21 मार्च 2024
आवेदन की आखिरी तिथि12 अप्रैल 2024

OICL AO Recruitment 2024 Application Process

प्रशासनिक अधिकारियों (स्केल – 1) के अंतर्गत लेखा/बीमाकंक/इंजीनियर/इंजीनियर (आई.टी. )/चिकित्सा अधिकारी/विधि भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड OICL की आधिकारिक वेबसाइट https://orientalinsurance.org.in/  में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://orientalinsurance.org.in/  में जाना  है।
  • अब इसके बाद पेज के आखिरी में जाकर Career सेक्शन को क्लिक करना है।
  • अब आपको Administrative Officer(Scale-I) वाले विज्ञापन में जाकर पूरे विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ना है तत्पश्चात ही आवेदन करना है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 21 मार्च से 12 अप्रैल तक ही आवेदन हो सकता है।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

OICL AO Recruitment 2024 Selection Procedures

OICL AO Recruitment 2024 में चयन प्रक्रिया उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा(प्राथमिक परीक्षा , मुख्य परीक्षा) , साक्षात्कार और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन पर आधारित होगा।

OICL AO Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकEnglish | हिन्दी
आवेदन लिंक Click Here
विभागीय लिंकClick Here

Leave a Comment