AIIMS Raipur Bharti 2024 : जूनियर रेजिडेंट पदों में भर्ती,जल्दी करें आवेदन।

AIIMS Raipur Bharti 2024 – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर All India Institute of Medical Science Raipur (AIIMS) ने जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (AIIMS) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। AIIMS Raipur Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 18 नवम्बर 2024 शाम 05 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको AIIMS Raipur Bharti 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

AIIMS Raipur Bharti 2024

AIIMS Raipur Bharti 2024 Vacancy Details

विभाग नामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर
All India Institute of Medical Science Raipur (AIIMS)
पद का नामजूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक)
कुल पदों की संख्या35
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहरायपुर,छत्तीसगढ़

AIIMS Raipur Bharti 2024 Post Details

Qualificationwise Post Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक)35किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री पास होना अनिवार्य है।
अगर चयन हुआ तो, जॉइनिंग करने के पहले डीएमसी/एनएमसी/राज्य रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
02 वर्षो का इंटर्नशिप पास होना जरुरी है।

AIIMS Raipur Bharti 2024 Age Limit

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (AIIMS) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।

AIIMS Raipur Bharti 2024 Salary Details

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (AIIMS) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) पद के लिए वेतनमान विभाग द्वारा लेवल -10 के तहत Rs.56100/- प्रति माह निर्धारित की गयी है।

AIIMS Raipur Bharti 2024 Exam Form Fees

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (AIIMS) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

श्रेणीपरीक्षा शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस /ओबीसी1000/-
एससी/एसटीनिःशुल्क
पीडब्लूडी /महिला / भूतपूर्व सैनिकनिःशुल्क

AIIMS Raipur Bharti 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि11 नवम्बर 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि11 नवम्बर 2024
आवेदन की आखिरी तिथि18 नवम्बर 2024
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (AIIMS) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 नवम्बर से लेकर 18 नवम्बर 2024 शाम 05 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

AIIMS Raipur Bharti 2024 Application Process

जूनियर रेजिडेंट (गैर शैक्षणिक) भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (AIIMS) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsraipur.edu.in/index.php में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://www.aiimsraipur.edu.in/index.php में जाना  है।
  • अब आपको Recruitment सेक्शन के VACANCIES में क्लिक करना है।
  • अब आपको “Junior Residents / Senior Residents” में क्लिक करना है।
  • अब आपको Advertisement For Recruitment to The Post Of Junior Resident (Non Academic) For MBBS Graduates में क्लिक करना है।
  • अब आप Download बटन पर क्लिक करके विज्ञापन को डाउनलोड कर सकते हैं और Registration के लिए आपको एक गूगल फॉर्म का लिंक मिलेगा। आप Link में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
  • साथ ही एप्लीकेशन प्रोफार्मा को भी भर कर सबमिट करना है। प्रोफार्मा डाउनलोड करने के लिए आप विज्ञापन को डाउनलोड कर लीजिये उसी में आपको प्रोफार्मा मिल जायेगा।
  • ध्यान रहे,ऑनलाइन माध्यम से भरा गया फॉर्म ही स्वीकार किया जायेगा।
  • अब आपको अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक जानकारी और अगर अनुभव प्रमाण पत्र है तो फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना है और सम्बंधित दस्तावेज को अपलोड करना है।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा 11 नवम्बर से लेकर 18 नवम्बर 2024 शाम 05 बजे तक ही एक्टीवेट रहेगी।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • साथ ही आप NEFT के माध्यम से भी विभाग के खाता में शुल्क जमा कर सकते हैं।
Name of the BankBank of India
BranchTatibandh,Raipur
Name of Account HolderAIIMS, Raipur
Account Number936320110000024
IFSCBKID0009363
MICR492013010
  • अगर आप आवेदन शुल्क में छूट की श्रेणी में आते हैं तो आपको सम्बंधित दस्तावेज प्रोफार्मा को भी ऑनलाइन फॉर्म में संलग्न करना होगा। प्रोफार्मा डाउनलोड करने के लिए Click Here में क्लिक करें।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।

आवश्यक दस्तावेज

  • Certificate of Date of Birth (Class X or XII Certificate)
  • MBBS Mark Sheets (All Semester)
  • MBBS Degree
  • Internship completion certificate
  • Attempt certificates
  • MCI/DMC/State registration
  • SC/ST/OBC/PH certificate issued by the competent
  • authority (if applicable)
  • Experience (if any)- No Objection Certificate
  • Copies of any other relevant documents
  • Aggregate percentage in MBBS. (1) 1st Year (2) 2nd Year (3) 3rd Year (4) 4th Year
  • Application fees details

AIIMS Raipur Bharti 2024 Selection Procedures

AIIMS Raipur Bharti 2024 – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (AIIMS) में चयन प्रक्रिया AIIMS द्वारा आयोजित साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन और आखिरी मेरिट सूची के आधार पर होगा।

AIIMS Raipur Bharti 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन लिंकApply Here
प्रोफार्माDownload Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment