Apprentice Vacancy 2024, Notification Out Check Details and Apply Great Opportunity For 10th Pass Also

Apprentice Vacancy 2024 – चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) ने 492 प्रशिक्षु / अपरेंटिस की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 10th पास और आईटीआई पास अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेगें। Apprentice Vacancy 2024 के लिए चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि को 05 अप्रैल 2024 से बढ़ा कर 18 अप्रैल 2024 तक कर दी गयी है। अतः योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी CLW की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन माध्यम से 18 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको Apprentice Vacancy 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

Apprentice Vacancy 2024

Apprentice Vacancy 2024 in CLW Vacancy Details

विभाग नामचित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW)
पद का नामप्रशिक्षु / अपरेंटिस
कुल पदों की संख्या492
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहपश्चिम बंगाल
इसके बारे में भी पढ़े – Railway Apprentice 2024 Great Opportunity in Bilashpur Zone

Apprentice Vacancy 2024 in CLW Post Details

Qualification wise Post Details

पद का नामपदों की संख्या
फिटर200
टर्नर20
मशीनिस्ट56
वेल्डर88
इलेक्ट्रीशियन112
रेफ्रिजरेटर और एसी मैकेनिक्स04
पेंटर12
कुल पोस्ट492
शैक्षणिक योग्यता – चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) में अपरेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी के पास पदों के श्रेणी के आधार पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक्स पास ,12th पास ,या निर्धारित ट्रेड से आईटीआई पास होना अनिवार्य है। अतः अभ्यर्थी से अनुरोध है कि आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही ऑनलाइन आवेदन करें।

Apprentice Vacancy 2024 in CLW Age Limit

चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी अपरेंटिस पद के लिए के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
श्रेणीजन्म तिथि की निर्धारित सीमा
सामान्य (अनारक्षित)27/03/2000 – 27/03/2009
ओबीसी27/03/1997 – 27/03/2009
एसटी /एससी27/03/1995 – 27/03/2009
दिव्यांग27/03/1990 – 27/03/2009
भूतपूर्व सैनिक27/03/1990 – 27/03/2009
आवेदक की आयु सीमा ऊपर दिए गए निर्धारित जन्म तिथि के मध्य में होनी चाहिए।

Apprentice Vacancy 2024 in CLW Salary Details

चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पद के लिए वेतनमान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा निर्धारित नियमानुसार तय किया जाएगा।

Apprentice Vacancy 2024 in CLW Exam Form Fees

चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पद में आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित किया गया है। जिसके लिए किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Apprentice Vacancy 2024 in CLW Important Dates

विज्ञापन की तिथि26 मार्च 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि27 मार्च 2024
आवेदन की आखिरी तिथि18 अप्रैल 2024
आवेदक आख्रिरी तिथि के पहले आवेदन कर लें।

Apprentice Vacancy 2024 in CLW Application Process

अपरेंटिस भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) की आधिकारिक वेबसाइट https://clw.indianrailways.gov.in/ में जाकर विज्ञापन को ध्यान पूर्बक पढ़ सकते हैं और साथ ही https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ में जाना  है।
  • अब इसके बाद वेबसाइट के कार्नर में जाकर Login / Register में जाकर आवेदन करना है।
  • जिन अभ्यर्थी के पास पहले से ही लॉगिन आईडी और पॉसवर्ड है वो लॉगिन पर जाके आवेदन कर सकते हैं अन्यथा रजिस्टर में जाकर एक नयी प्रोफाइल बनानी है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 27 मार्च से 18 अप्रैल रात 11.59 बजे तक ही आवेदन हो सकता है।
  • सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित किया गया है।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

Apprentice Vacancy 2024 in CLW Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
बढ़ी हुई तिथिShort Notice
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment