BSF Recruitment 2024 -कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक पदों में करें आवेदन।

BSF Recruitment 2024 – सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) ने सहायक उप निरीक्षक ,वारंट अधिकारी ,हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क) की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सहायक उप निरीक्षक ,वारंट अधिकारी ,हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क) पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास और स्नातक पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BSF Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 08 जुलाई 2024 रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको BSF Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

BSF Recruitment 2024

BSF Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामसीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF)
पद का नामसहायक उप निरीक्षक ,वारंट अधिकारी ,हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क)
कुल पदों की संख्या1526
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहआल इंडिया
इसके बारे में भी पढ़े – Indian Air Force Bharti 2024 -12th पास करें आवेदन

BSF Recruitment 2024 Post Details

Qualificationwise Post Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
सहायक उप निरीक्षक ,वारंट अधिकारी ,हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क)निर्धारित नहीं है।किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्धारित पदों के आधार पर क्रमशः 12th पास और स्नातक पास होना अनिवार्य है।

सहायक उप निरीक्षक ,वारंट अधिकारी

ForceGenderUREWSOBSSCSTTotal
BSFM & F0202021117
CRPFM & F080206030221
ITBPM190514060448
ITBPF030102010108
CISFM3708472915136
CISFF0601020110
SSBM & F020001000003

हेड कांस्टेबल और हवलदार

ForceGenderUREWSOBSSCSTTotal
BSFM & F8020994756302
CRPFM & F11027734131282
ITBPM7809192606138
ITBPF140203050125
CISFM182441206733446
CISFF220513070350
SSBM & F030000010105
ARM & F160309050235

BSF Recruitment 2024 Age Limit

सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी सहायक उप निरीक्षक ,वारंट अधिकारी ,हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क) पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
श्रेणीआयु सीमा में छूट
एससी/एसटी 05 वर्ष
ओबीसी03 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक03 वर्ष
केंद्रीय सरकारी कर्मचारी03 वर्ष

BSF Recruitment 2024 Salary Details

सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी सहायक उप निरीक्षक ,वारंट अधिकारी ,हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क) पद के लिए वेतनमान भारतीय सेना बोर्ड द्वारा नियमानुसार निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

पद का नामपे स्केलवेतनमान
सहायक उप निरीक्षक/वारंट अधिकारी0529,200 – 92,300/-
हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क)0425,500 – 81,100/-

BSF Recruitment 2024 Exam Form Fees

सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी सहायक उप निरीक्षक ,वारंट अधिकारी ,हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क) पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

श्रेणीपरीक्षा शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस /ओबीसी100/-
एससी/एसटी/फीमेलनिःशुल्क

BSF Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि09 जून 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि09 जून 2024
आवेदन की आखिरी तिथि08 जुलाई 2024 रात 11.59 बजे
सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 09 जून 2024 से 08 जुलाई 2024 रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

BSF Recruitment 2024 Application Process

सहायक उप निरीक्षक ,वारंट अधिकारी ,हेड कांस्टेबल और हवलदार (क्लर्क) भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://rectt.bsf.gov.in/ में जाना  है।
  • अब आपको Recruitment Openings में क्लिक करना है।
  • अब आपको ASSISTANT SUB INSPECTOR (STENOGRAPHER/COMBATANT STENOGRAPHER) & HEAD CONSTABLE (MINISTERIAL/COMBATANT MINISTERIAL) IN CENTRAL ARMED POLICE FORCEs (CAPFs) AND WARRANT OFFICER (PERSONAL ASSISTANT) & HAVILDAR (CLERK) IN ASSAM RIFLE EXAMINATION -2024 सेक्शन में जाना है।
  • अब आपको Apply Here में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना है।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 09 जून से 08 जुलाई रात 11.59 बजे तक ही आवेदन हो सकता है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।

BSF Recruitment 2024 Selection Procedures

BSF Recruitment 2024 – सीमा सुरक्षा बल Border Security Force (BSF) में चयन प्रक्रिया BSF द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा ,शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और आखिरी मेरिट सूची के आधार पर होगा।

BSF Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

1 thought on “BSF Recruitment 2024 -कांस्टेबल और सहायक उप निरीक्षक पदों में करें आवेदन।”

Leave a Comment