CISF Constable Recruitment 2024: कांस्टेबल (अग्नि)/ फायरमैन पदों में भर्ती,12th पास करें आवेदन।

CISF Constable Recruitment 2024 – केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल Central Industrial Security Force (CISF) ने कांस्टेबल (अग्नि)/ फायरमैन की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल (अग्नि)/ फायरमैन पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास या उसके समकक्ष पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CISF Constable Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 30 सितम्बर 2024 रात 11.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको CISF Constable Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

Cisf Constable Recruitment 2024

CISF Constable Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामकेन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
Central Industrial Security Force (CISF)
पद का नामकांस्टेबल (अग्नि)/ फायरमैन
कुल पदों की संख्या1130
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहआल इंडिया
इसके बारे में भी पढ़े – Union Bank Of India Recruitment 2024 : अपरेंटिस पदों में बम्फर भर्ती, जल्दी करें आवेदन।

CISF Constable Recruitment 2024 Post Details

Qualificationwise Post Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल (अग्नि)/ फायरमैन1130किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंको के साथ 12th में पास होना अनिवार्य है। या उसके समकक्ष कोई भी डिग्री पास हो।

CISF Constable Recruitment 2024 Age Limit

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी कांस्टेबल (अग्नि)/ फायरमैन पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।

CISF Constable Recruitment 2024 Salary Details

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी कांस्टेबल (अग्नि)/ फायरमैन पद के लिए वेतनमान Central Industrial Security Force (CISF) द्वारा नियमानुसार 21,700/- से लेकर 69,100/- प्रति माह तक निर्धारित की गयी है।

CISF Constable Recruitment 2024 Exam Form Fees

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी कांस्टेबल (अग्नि)/ फायरमैन पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

पद का नामपरीक्षा शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस /ओबीसी100/-
एससी/एसटीनिःशुल्क

CISF Constable Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि31 अगस्त 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि31 अगस्त 2024
आवेदन की आखिरी तिथि30 सितम्बर 2024
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 31 अगस्त 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

CISF Constable Recruitment 2024 Application Process

कांस्टेबल (अग्नि)/ फायरमैन भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://cisfrectt.cisf.gov.in/ में जाना  है।
  • अब आपको Login सेक्शन में क्लिक करना है।
  • यहाँ आप NEW REGISTRATION सेक्शन में New Registration में क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं।
  • जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से ही पंजीयन संख्या और पासवर्ड है उन्हें दोबारा पंजीयन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वो सीधे तौर में Current Opening सेक्शन में Constable Fire- 2024(MALE) में क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 31 अगस्त से 30 सितम्बर रात 11.00 बजे तक ही आवेदन हो सकता है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।

CISF Constable Recruitment 2024 Selection Procedures

CISF Constable Recruitment 2024 – केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में चयन प्रक्रिया CISF द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा (CBT) ,PET , PST , दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगा।

CISF Constable Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकEnglish || हिन्दी
आवेदन लिंकRegistration || Login
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment