ICF Apprentice 2024: अपरेंटिस पदों में बम्फर भर्ती,जल्दी करें आवेदन।

ICF Apprentice 2024 – इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF Chennai) ने 1010 अपरेंटिस की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF Chennai) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th पास / 12th पास / ITI पास / स्नातक डिग्री पास (प्रासंगिक अनुशासन ) अभ्यर्थी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ICF Apprentice 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 21 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको ICF Apprentice 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

ICF Apprentice 2024

ICF Apprentice 2024 Vacancy Details

विभाग नामइंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF Chennai)
पद का नामअपरेंटिस
कुल पदों की संख्या1010
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहचेन्नई
इसके बारे में भी पढ़े – KRC Recruitment 2024 Notification Out For CFO

ICF Apprentice 2024 Post Details

श्रेणी के आधार पर पदों की संख्या और क्षैक्षणिक योग्यता

पद का नामEx-ITI
(शैक्षणिक योग्यता)
Freshers
(शैक्षणिक योग्यता)
Ex-ITI
(प्रशिक्षण की अवधि)
Freshers
(प्रशिक्षण की अवधि)
फिटर,
बिजली मिस्त्री &
इंजीनियर
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं में 50 % अंको के साथ पास साथ ही विज्ञान और गणित भी सम्मिलित होना अनिवार्य है या फिर इसके समकक्ष कोई भी डिग्री।आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं में 50 % अंको के साथ पास साथ ही विज्ञान और गणित भी सम्मिलित होना अनिवार्य है या फिर इसके समकक्ष कोई भी डिग्री।01 वर्ष02 वर्ष
बढ़ई,
चित्रकार और
वेल्डर
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं में 50 % अंको के साथ पास होना अनिवार्य है या फिर इसके समकक्ष कोई भी डिग्री।Not Applicable01 वर्षnull
बढ़ई,
चित्रकार
Not Applicableआवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं में 50 % अंको के साथ पास होना अनिवार्य है या फिर इसके समकक्ष कोई भी डिग्री।null02 वर्ष
प्रोग्रामिंग
और सिस्टम
व्यवस्थापक सहायक
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं में 50 % अंको के साथ पास साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक ट्रेड से आईटीआई पास होना अनिवार्य है।Not Applicable01 वर्षnull
वेल्डरNot Applicableआवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं में 50 % अंको के साथ पास होना अनिवार्य है या फिर इसके समकक्ष कोई भी डिग्री।null01 वर्ष 03 महीना
एम.एल.टी
(रेडियोलोजी &
विकृति विज्ञान)
Not Applicableआवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं भौतिकी विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ जीव विज्ञान विषय में उत्तीर्ण या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।null01 वर्ष 03 महीना

ICF Apprentice 2024 Age Limit

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF Chennai) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पद के लिए आवेदक की आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।

ICF Apprentice 2024 Salary Details

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF Chennai) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पद के लिए वेतनमान निम्नलिखित निर्धारित की है।

श्रेणीवेतनमान
Freshers –School pass-outs (class 10th)6000/- (per month)
Freshers –School pass-outs (class 12th)7000/- (per month)
Ex-ITI–National or State certificate holder7000/- (per month)
NOTE – अपरेंटिस प्रशिक्षण के दूसरे वर्ष के दौरान निर्धारित न्यूनतम वजीफा राशि में 10 प्रतिशत वृद्धि होगी।

ICF Apprentice 2024 Exam Form Fees

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF Chennai) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की है।

श्रेणीपरीक्षा शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस100/-
एससी/एसटी/पीएचनिःशुल्क
सभी श्रेणी की महिलानिःशुल्क

ICF Apprentice 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि22 मई 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि22 मई 2024
आवेदन की आखिरी तिथि21 जून 2024
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF Chennai) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 22 मई 2024 से 21 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

ICF Apprentice 2024 Application Process

अपरेंटिस भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF Chennai) की आधिकारिक वेबसाइट https://icf.indianrailways.gov.in/ में जाकर विज्ञापन को ध्यान पूर्बक पढ़ सकते हैं और साथ ही https://pb.icf.gov.in/act/index.php में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://pb.icf.gov.in/act/index.php में जाना  है।
  • यहाँ आपको तीन सेक्शन मिलेंगे। जिसमे पहले सेक्शन से आप आवेदन कर सकते हैं। दूसरे सेक्शन से आप परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। और तीसरे नंबर में आप अपने भरे गए फॉर्म को प्रिंट कर सकते है।
  • आवेदन करने के लिए आपको पहले सेक्शन में क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे दो तरह की श्रेणी दिखेगी। (Ex-ITI / Freshers)
  • अब आप अपनी श्रेणी के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 22 मई से 21 जून तक ही आवेदन हो सकता है।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

ICF Apprentice 2024 Selection Procedures

ICF Apprentice 2024 – इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई (ICF Chennai) में चयन प्रक्रिया उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन पर आधारित होगा।

ICF Apprentice 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

2 thoughts on “ICF Apprentice 2024: अपरेंटिस पदों में बम्फर भर्ती,जल्दी करें आवेदन।”

Leave a Comment