Indian Merchant Navy Vacancy2024 – इंडियन मर्चेन्ट नेवी ने 4000 नाविक,मेस बॉय ,बिजली मिस्त्री इंजन रेटिंग और अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे इंडियन मर्चेन्ट नेवी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नाविक,मेस बॉय ,बिजली मिस्त्री इंजन रेटिंग और अन्य रिक्त पदों के लिए 10th पास/12th पास/ ITI पास अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे। Indian Merchant Navy Vacancy2024 में निर्धारित पदों लिए इच्छुक अभ्यर्थी Navy की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको Indian Merchant Navy Vacancy2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।
इंडियन मर्चेन्ट नेवी (Indian Merchant Navy) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी पदों के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
आवेदक की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदक की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए।
आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
पद का नाम
आयु सीमा
डेक रेटिंग
17.5 – 25
इंजन रेटिंग
17.5 – 25
सीमैन
17.5 – 25
बिजली मिस्त्री
17.5 – 27
वेल्डर / हेल्पर
17.5 – 27
मेस बॉय
17.5 – 27
कुक
17.5 – 27
Indian Merchant Navy Vacancy 2024 Salary Details
इंडियन मर्चेन्ट नेवी (Indian Merchant Navy) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी पदों के लिए सैलरी निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
पद का नाम
सैलरी
डेक रेटिंग
50000 – 85000/-
इंजन रेटिंग
40000 – 60000/-
सीमैन
38000 – 55000/-
बिजली मिस्त्री
60000 – 90000/-
वेल्डर / हेल्पर
50000 – 85000/-
मेस बॉय
40000 – 60000/-
कुक
40000 – 60000/-
Indian Merchant Navy Vacancy 2024 Exam Form fees
इंडियन मर्चेन्ट नेवी (Indian Merchant Navy) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नाविक,मेस बॉय ,बिजली मिस्त्री इंजन रेटिंग और अन्य रिक्त पदों के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
General /OBC/EWS
100/-
SC/ST/PH
100/-
All Category Female
100/-
Indian Merchant Navy Vacancy 2024 Important Dates
आवेदन की प्रारंभिक तिथि
11 मार्च 2024
आवेदन की आखिरी तिथि
30 अप्रैल 2024
लिखित परीक्षा की तिथि
मई 2024
Indian Merchant Navy Vacancy 2024 Application Process
नाविक,मेस बॉय ,बिजली मिस्त्री इंजन रेटिंग और अन्य भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी Indian Merchant Navy की आधिकारिक वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –
सभी अभ्यर्थियों कोhttps://www.joinindiannavy.gov.in/ में जाना है।
अब इसके बाद Candidates में जाकर Register पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने किसी भी सरकारी डाक्यूमेंट्स के द्वारा प्रोफाइल बनानी है।
आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 09 मार्च से 08 अप्रैल तक ही आवेदन हो सकता है।
ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।
Indian Merchant Navy Vacancy 2024 Selection Procedures
Indian Merchant Navy Vacancy 2024 – इंडियन मर्चेन्ट नेवी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नाविक,मेस बॉय ,बिजली मिस्त्री इंजन रेटिंग और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में किया जाएगा।
लिखित परीक्षा – उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी।
साक्षात्कार – लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार से गुजरना होगा।
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन -साक्षात्कार के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी जिसके बाद डाक्यूमेंट्स का सत्यापन होगा।
2 thoughts on “Indian Merchant Navy Vacancy 2024:नाविक,बिजली मिस्त्री और अन्य पदों में बम्फर भर्ती,जल्दी करें आवेदन।”