IPPB Recruitment 2024: वरिष्ठ प्रबंधक जैसे पदों में भर्ती,जल्दी करें आवेदन।

IPPB Recruitment 2024 – इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक Indian Post Payments Bank (IPPB) ने वरिष्ठ प्रबंधक,सहायक महाप्रबंधक,उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठ प्रबंधक,सहायक महाप्रबंधक,उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री ,स्नात्तकोत्तर डिप्लोमा और स्नात्तकोत्तर डिग्री पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IPPB Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 09 अगस्त 2024 रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको IPPB Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

IPPB Recruitment 2024

IPPB Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामइंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक
Indian Post Payments Bank (IPPB)
पद का नामवरिष्ठ प्रबंधक,सहायक महाप्रबंधक,उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक
कुल पदों की संख्या09
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहनई दिल्ली
इसके बारे में भी पढ़े – BPSC Vacancy 2024 Online Apply For Assistant Professor with Great Salary

IPPB Recruitment 2024 Post Details

Qualificationwise Post Details

विभागपद का नामशैक्षणिक योग्यताअनुभव प्रमाण पत्र
फाइनेंसडीजीएम वित्त/
सामान्य प्रबंधक –
वित्त/सीएफओ
1.किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए डिग्री पास
2.सीएआईबी प्रमाणपत्र
3. सीएफए प्रमाणपत्र
ऑफिसर कैडर्स में 15 वर्षों का अनुभव
टेक्नोलॉजीएजीएम
(कार्यक्रम/विक्रेता प्रबंध)
बी.ई./बी. टेक/एमसीए/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री आईटी/प्रबंधन में पासन्यूनतम 12 वर्ष का अनुभव
बैंकों/वित्तीय क्षेत्र/विक्रेता प्रबंध में
टेक्नोलॉजीएजीएम
(इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)
बी.ई./बी. टेक डिग्री आईटी या कंप्यूटर साइंस में पासन्यूनतम 12 वर्ष का अनुभव आईटी डोमेन में
इनफार्मेशन सिक्योरिटीवरिष्ठ प्रबंधक
(सुरक्षा प्रशासन)
1. इलेक्ट्रॉनिक्स, भौतिकी,कंप्यूटर विज्ञान,सूचना तकनीकी में बीएससी डिग्री पास
2. बी.ई./बी. टेक डिग्री
3. CISSP/CISA/
CISM/CEH प्रमाणपत्र
बैंकिंग आईटी डोमेन में न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव
इंटरनल ऑडिटवरिष्ठ प्रबंधक
(जानकारी प्रणाली
लेखा परीक्षक)
1. बी.ई./बी. टेक डिग्री आईटी या कंप्यूटर साइंस में पास
2. इलेक्ट्रॉनिक्स, भौतिकी,कंप्यूटर विज्ञान,सूचना तकनीकी में बीएससी डिग्री पास
3. CISA प्रमाणपत्र
बैंकिंग में आईएस ऑडिट में न्यूनतम 6 वर्ष का अनुभव
प्रोडक्ट्सवरिष्ठ प्रबंधक
(उत्पाद एवं समाधान)
एमबीए(02 वर्ष) के साथ कोई भी स्नातक डिग्री पासबैंकिंग या फाइनेंस में न्यूनतम 06 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र
ऑपरेशन्सवरिष्ठ प्रबंधक
(एटीएम संचालन)
1. मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई भी डिग्री पास
2. सीएआईबी प्रमाणपत्र
बैंकिंग या फाइनेंस में न्यूनतम 06 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र
NOTE – वरिष्ठ प्रबंधक,सहायक महाप्रबंधक,उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक पदों में आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में किसी में भी अगर आप योग्य है तो आप आवेदन कर सकते है।

IPPB Recruitment 2024 Age Limit

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी वरिष्ठ प्रबंधक,सहायक महाप्रबंधक,उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक पदों के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
पद का नामआयु सीमा
वरिष्ठ प्रबंधक26 – 35 वर्ष
सहायक महाप्रबंधक32 – 45 वर्ष
उप महाप्रबंधक35 – 55 वर्ष
महाप्रबंधक38 – 55 वर्ष

IPPB Recruitment 2024 Salary Details

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी वरिष्ठ प्रबंधक,सहायक महाप्रबंधक,उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक पदों के लिए वेतनमान इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा नियमानुसार पे स्केल 2,3,4,5,6 और 7 के तहत 1,77,146rs से लेकर 4,36,271/- प्रति माह (संभावित) निर्धारित की गयी है।

स्केलअनुमानित सी.टी.सी
(प्रति माह)
21,77,146/-
32,25,937/-
42,67,876/-
53,16,627/-
63,91,408/-
74,36,271/-
पदों की श्रेणी के आधार पर स्केल निर्धारित किया गया है।

IPPB Recruitment 2024 Exam Form Fees

इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी वरिष्ठ प्रबंधक,सहायक महाप्रबंधक,उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक पदों के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

पद का नामपरीक्षा शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस /ओबीसी750/-
एससी/एसटी/दिव्यांग150/-

IPPB Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि20 जुलाई 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि20 जुलाई 2024
आवेदन की आखिरी तिथि09 अगस्त 2024
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जुलाई 2024 से 09 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

IPPB Recruitment 2024 Application Process

वरिष्ठ प्रबंधक,सहायक महाप्रबंधक,उप महाप्रबंधक और महाप्रबंधक भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ippbonline.com/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://www.ippbonline.com/ में जाना  है।
  • अब आपको Media / Announcements सेक्शन के अंदर Career में जाना है।
  • अब आपको Current Openings में Recruitment of Vacancies in Scale III, V, & VI / VII ON Regular Basis सेक्शन दिखाई देगा।
  • अब आप Apply Online में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अब यहाँ पर आपको Click For New Registration का ऑप्शन मिलेगा उसी में क्लिक करके आपको अपना पंजीयन करना है। तत्पश्यात ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी।
  • जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से ही पंजीयन संख्या और पासवर्ड है उन्हें दोबारा पंजीयन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वो सीधे तौर में लॉगिन करके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 20 जुलाई से 09 अगस्त रात 11.59 बजे तक ही आवेदन हो सकता है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।

IPPB Recruitment 2024 Selection Procedures

IPPB Recruitment 2024 – इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में चयन प्रक्रिया IPPB द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा,सामूहिक चर्चा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन में प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा।

IPPB Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

1 thought on “IPPB Recruitment 2024: वरिष्ठ प्रबंधक जैसे पदों में भर्ती,जल्दी करें आवेदन।”

Leave a Comment