KMRCL Recruitment 2024: सहायक महाप्रबंधक और अन्य पदों के लिए करे आवेदन।

KMRCL Recruitment 2024 – कोलकाता मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) ने सहायक महाप्रबंधक और उप मुख्य अभियंता की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे कोलकाता मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सहायक महाप्रबंधक और उप मुख्य अभियंता पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री पास अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। KMRCL Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 04 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको KMRCL Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

KMRCL Recruitment 2024

KMRCL Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामकोलकाता मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL)
पद का नामसहायक महाप्रबंधक और उप मुख्य अभियंता
कुल पदों की संख्या02
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
नौकरी की जगहकोलकाता ,पश्चिम बंगाल
इसके बारे में भी पढ़े – UPMRCL Recruitment 2024 -यूपी मेट्रो रेल में निःशुल्क करे आवेदन

KMRCL Recruitment 2024 Post Details

Eligibility Criteria Of Post Details

पद का नामपदों की संख्यापात्रता मापदंड
सहायक महाप्रबंधक011). रेलवे/केंद्रीय/राज्य सरकार/पीएसयू – के सेवानिवृत्त उपमुख्य परिचालन प्रबंधक अधिकारी जो (एसजी/जेएजी स्तर) के हो।
2). एसजी/जेएजी स्तर के अधिकारी (सेवानिवृत्त) जिनके पास (रेक, सीआरएस निरीक्षण, परिसंपत्ति प्रबंधन और जनशक्ति नियोजन) साथ ही मेट्रो के संचालन और प्रबंधन में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव हो।
उप मुख्य अभियंता011). रेलवे/केंद्रीय/राज्य सरकार/पीएसयू – के सेवानिवृत्त उपमुख्य परिचालन प्रबंधक अधिकारी जो (एसजी/जेएजी स्तर) के हो।
2). सिविल इंजीनियरिंग के एसजी/जेएजी स्तर के अधिकारी (सेवानिवृत्त)।जिनके पास विभाग के मध्यस्थता के मामले से निपटने का अनुभव हो।

KMRCL Recruitment 2024 Age Limit

कोलकाता मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी सहायक महाप्रबंधक और उप मुख्य अभियंता पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं की गयी है।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 62 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
पदअधिकतम आयु सीमा
सहायक महाप्रबंधक60 वर्ष
उप मुख्य अभियंता62 वर्ष

KMRCL Recruitment 2024 Salary Details

कोलकाता मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी सहायक महाप्रबंधक और उप मुख्य अभियंता पद के लिए वेतनमान KMRCL द्वारा नियमानुसार निर्धारित की जाएगी।

KMRCL Recruitment 2024 Exam Form Fees

कोलकाता मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी सहायक महाप्रबंधक और उप मुख्य अभियंता पद के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित की गयी है। अतः किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

KMRCL Recruitment 2024 Important Dates

महत्वपूर्ण तिथिसहायक महाप्रबंधकउप मुख्य अभियंता
विज्ञापन की तिथि11 जून 202405 जून 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि11 जून 202405 जून 2024
आवेदन की आखिरी तिथि02 जुलाई 202404 जुलाई 2024
कोलकाता मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 05 जून 2024 से 04 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

KMRCL Recruitment 2024 Application Process

सहायक महाप्रबंधक और उप मुख्य अभियंता भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी कोलकाता मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) की आधिकारिक वेबसाइट https://kmrc.in/ में जाकर विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं आवेदन की सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://kmrc.in/ में जाना  है।
  • अब इसके बाद करियर सेक्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपको AGM(Operations & Maintenance) और DY.CHIEF ENGINEER/ARBITRATION/CIVIL/EXPERT में क्रमशः जाकर विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नीचे दिए गए पते में ए-4 साइज पेपर में अपना साइन करके आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके भेजना है। तत्पश्यात ही साक्षात्कार में शामिल हो सकते है। उसके पहले अपनी योग्य परीक्षण जरूर जाँच लें।

General Manager/Administration & HR,

Kolkata Metro Rail Corporation Limited,

KMRCL Bhawan, HRBC Office Compound,

Munshi Premchand Sarani, Kolkata – 700021

  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित किया गया है।

आवश्यक दस्तावेज

  • सेवा प्रमाणपत्र और पी.पी.ओ प्रति।
  • सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित सीवी (CV) की एक प्रति.
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार के फोटो की दो प्रतियां।
  • मोबाइल नंबर/कोई अन्य वैकल्पिक मोबाइल नंबर.

NOTE – आवेदन करने की आखिरी निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

KMRCL Recruitment 2024 Selection Procedures

KMRCL Recruitment 2024 – कोलकाता मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) में चयन प्रक्रिया उम्मीदवार द्वारा साक्षात्कार और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन पर आधारित होगा।

KMRCL Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकसहायक महाप्रबंधक | उप मुख्य अभियंता
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

2 thoughts on “KMRCL Recruitment 2024: सहायक महाप्रबंधक और अन्य पदों के लिए करे आवेदन।”

Leave a Comment