NIT Jalandhar Recruitment 2024: कुलसचिव,वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता और अन्य पदों में भर्ती।

NIT Jalandhar Recruitment 2024 – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर National Institute of Technology jalandhar (NIT) ने चिकित्सा अधिकारी,कुलसचिव और विभिन्न पदों की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर (NIT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चिकित्सा अधिकारी,कुलसचिव और विभिन्न पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्धारित ट्रेड से इंजीनियरिंग,स्नात्तकोत्तर डिग्री और एमबीबीएस पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NIT Jalandhar Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 23 अक्टूबर 2024 रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको NIT Jalandhar Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

NIT Jalandhar Recruitment 2024

NIT Jalandhar Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर
National Institute of Technology jalandhar (NIT)
पद का नामचिकित्सा अधिकारी,कुलसचिव और विभिन्न पद
कुल पदों की संख्या16
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहपंजाब

NIT Jalandhar Recruitment 2024 Post Details

Qualificationwise Post Details

Sr.No.पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
1.कुलसचिव01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंको के साथ मास्टर डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
साथ ही सम्बंधित ट्रेड में 15 वर्षों का अनुभव होना जरुरी है।
2.पुस्तकालय अध्यक्ष01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंको के साथ सम्बंधित विषय से मास्टर डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
साथ ही सम्बंधित ट्रेड में 10 वर्षों का अनुभव होना जरुरी है।
3.प्रधान छात्र गतिविधि एवं खेल अधिकारी01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंको के साथ सम्बंधित विषय से मास्टर डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
साथ ही सम्बंधित ट्रेड में 15 वर्षों का अनुभव होना जरुरी है।
4.वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय से इंजीनियरिंग डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
साथ ही सम्बंधित ट्रेड में 05 वर्षों का अनुभव होना जरुरी है।
5.वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी01एमबीबीएस या स्नात्तकोत्तर डिग्री में पास
साथ ही एमबीबीएस पास के लिए 10 वर्ष का अनुभव और स्नात्तकोत्तर डिग्री में पास के लिए 05 वर्ष का अनुभव।
6.सहायक कुलसचिव03किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंको के साथ मास्टर डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
7.सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंको के साथ सम्बंधित विषय से मास्टर डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
8.छात्र गतिविधि एवं खेल अधिकारी01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंको के साथ सम्बंधित विषय से मास्टर डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
9.वैज्ञानिक अधिकारी02किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय से इंजीनियरिंग डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
10.तकनीकी अधिकारी01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय से इंजीनियरिंग डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
11.कार्यकारी अभियंता (विद्युत)01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल ट्रेड्स से इंजीनियरिंग डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
12.कार्यकारी अभियंता (सिविल)01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल ट्रेड्स से इंजीनियरिंग डिग्री में पास होना अनिवार्य है।
13.चिकित्सा अधिकारी01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या स्नात्तकोत्तर डिग्री में पास होना अनिवार्य है।

NIT Jalandhar Recruitment 2024 Age Limit

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर National Institute of Technology jalandhar (NIT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी चिकित्सा अधिकारी,कुलसचिव और विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं किया गया है।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।

NIT Jalandhar Recruitment 2024 Salary Details

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर National Institute of Technology jalandhar (NIT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी चिकित्सा अधिकारी,कुलसचिव और विभिन्न पदों के लिए वेतनमान विभाग द्वारा नियमानुसार निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

Sr.No.पद का नामस्केलवेतनमान
1.कुलसचिव14Rs.144200-218200
2.पुस्तकालय अध्यक्ष14Rs.144200-218200
3.प्रधान छात्र गतिविधि एवं खेल अधिकारी14Rs.144200-218200
4.वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता12Rs. 78800 -209200
5.वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी12Rs. 78800-209200
6.सहायक कुलसचिव10Rs. 56100 -177500
7.सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष10Rs. 56100 -177500
8.छात्र गतिविधि एवं खेल अधिकारी10Rs. 56100 -177500
9.वैज्ञानिक अधिकारी10Rs. 56100 -177500
10.तकनीकी अधिकारी10Rs. 56100 -177500
11.कार्यकारी अभियंता (विद्युत)10Rs. 56100 -177500
12.कार्यकारी अभियंता (सिविल)10Rs. 56100 -177500
13.चिकित्सा अधिकारी10Rs. 56100 -177500

NIT Jalandhar Recruitment 2024 Exam Form Fees

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर National Institute of Technology jalandhar (NIT) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी चिकित्सा अधिकारी,कुलसचिव और विभिन्न पदों के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

पद का नामपरीक्षा शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस /ओबीसी1000/-
एससी/एसटी500/-
पीडब्लूडी /सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवार500/-

NIT Jalandhar Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि24 सितम्बर 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि24 सितम्बर 2024
आवेदन की आखिरी तिथि23 अक्टूबर 2024
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर National Institute of Technology jalandhar (NIT) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 24 सितम्बर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

NIT Jalandhar Recruitment 2024 Application Process

चिकित्सा अधिकारी,कुलसचिव और विभिन्न पदों की भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर National Institute of Technology jalandhar (NIT) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nitj.ac.in/index.html में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://www.nitj.ac.in/index.html में जाना  है।
  • अब आपको News सेक्शन में जाना है और Advertisement No. 71 to 83/2024 for Officer Cadre Posts में क्लिक करना है।
  • अब यहाँ आप Advertisements सेक्शन में Detailed Advertisement of Officer Cadre Posts (Advt. No. 71 to 83/2024) में क्लिक करके विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं।
  • अब आप Click here for Online Application Form में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
  • यहाँ आप Register सेक्शन में ईमेल आईडी के माध्यम से नया पंजीकरण कर सकते हैं। और अगर आपके पास पहले से ही लॉगिन आईडी और पासवर्ड है तो आपको नया पंजीकरण करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आप सीधे तौर पर लॉगिन कर सकते हैं।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 24 सितम्बर से 23 अक्टूबर रात 11.00 बजे तक ही आवेदन हो सकता है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।

NIT Jalandhar Recruitment 2024 Selection Procedures

NIT Jalandhar Recruitment 2024 – राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालंधर National Institute of Technology jalandhar (NIT) में चयन प्रक्रिया NIT द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा ,साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन और आखिरी मेरिट सूची के आधार पर होगा।

NIT Jalandhar Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment