NPCC Recruitment (National Project Construction Corporation Limited) – राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड ने 17 साइट इंजीनियर और सीनियर एसोसिएट की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड भर्ती द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार साइट इंजीनियर और सीनियर एसोसिएट पद के लिए BE/B.Tech पास अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे और इसके लिए किसी भी तरह का कोई अनुभव प्रमाण की कोई जरूरत नही निर्धारित की गई है।
राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड में निर्धारित पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी NPCC की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर 24 मार्च तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।इस लेख के माध्यम से हम आपको NPCC Recruitment द्वारा जारी अधिसूचना, ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

NPCC Recruitment-2024 Vacancy Details
विभाग नाम | राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड (NPCC) |
पद का नाम | साइट इंजीनियर और सीनियर एसोसिएट |
कुल पदों की संख्या | 17 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
नौकरी की जगह | पश्चिम बंगाल , सिक्किम |

NPCC Recruitment 2024 Post Details
Qualification Wise Post Details –
BE/B.Tech in (Civil/Electrical/Mechanical)
पद का नाम – साइट इंजीनियर / Site Engineer
शैक्षणिक योग्यता – NPCC Recruitment द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार साइट इंजीनियर पद में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech (सिविल/इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिकल) ट्रेड से पास होना अनिवार्य किया गया है। इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का अनुभव प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है। अतः फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं।
MBA / PG in HR
पद का नाम – सीनियर एसोसिएट/ Senior Associate
शैक्षणिक योग्यता – NPCC Recruitment द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीनियर एसोसिएट पद में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBA/ PG in HR में पास होना अनिवार्य है। और इस पद के लिए भी किसी भी तरह के अनुभव प्रमाण पत्र की कोई आवश्यकता नहीं है।
NPCC Recruitment 2024 Age Limit
NPCC Recruitment (राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड भर्ती) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार साइट इंजीनियर और सीनियर एसोसिएट पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की है।
- आवेदक की न्यूनतम आयु के लिए कोई नियम निर्धारित नहीं है।
- आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
NPCC Recruitment 2024 Salary Details
NPCC Recruitment (राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड भर्ती) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार साइट इंजीनियर और सीनियर एसोसिएट पदों के लिए सैलरी 33750 per month निर्धारित किया गया है।
NPCC Recruitment 2024 Exam Form Fees
राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड भर्ती NPCC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार साइट इंजीनियर और सीनियर एसोसिएट पदों के लिए आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित किया गया है।
इसके बारे में पढ़े – 8th Pass Job In Indian Army For Agniveer Posts
NPCC Recruitment 2024 Important Dates
विज्ञापन की तिथि | 02 मार्च 2024 |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 02 मार्च 2024 |
आवेदन की आखिरी तिथि | 26 मार्च 2024 |
NPCC Recruitment 2024 Application Process
साइट इंजीनियर और सीनियर एसोसिएट्स पद की भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी NPCC की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए विभाग के द्वारा जारी विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ना है तत्पश्चात ही आवेदन करना है।
Note – पात्र मानदंडों के आधार पर स्व-सत्यापित दस्तावेजों के साथ किया गया आवेदन केवल पंजीकृत / स्पीड पोस्ट के माध्यम सेनिम्नलिखित पते पर भेजा जाना चाहिए।
क्षेत्रीय प्रबंधक,एनपीसीसी लिमिटेड ,
पूर्वी आंचलिक कार्यालय ,3ए ,डॉ. एस. एन. रॉय रोड ,
(मेनोका सिनेमा हॉल के पास ),कोलकाता ,
पश्चिम बंगाल – 700 029. संपर्क नंबर
8961405371 /03335445521
ईमेल : npcc.ez@gmail.com
NPCC Recruitment 2024 Selection Procedure
राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड (NPCC) में चयन प्रक्रिया उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा।
NPCC Recruitment 2024 Important Link
विज्ञापन लिंक | Click Here |
विभागीय लिंक | Click Here |
3 thoughts on “NPCC Recruitment 2024 – Apply for Site Engineer & Senior Associate with Zero Experience salary up to 33750/-”