NPCIL Recruitment 2024 -Salary up to 56100/- Check Details and Apply

NPCIL Recruitment 2024 – न्युक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने 10 इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी के अंतर्गत कार्यकारी प्रक्षिक्षु की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे न्युक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी पद के लिए BE/B.TECH पास अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे। NPCIL Recruitment 2024 में निर्धारित पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी NPCIL की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर 26 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।इस लेख के माध्यम से हम आपको NPCIL Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

NPCIL Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामन्युक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
पद का नामकार्यकारी प्रक्षिक्षु
कुल पदों की संख्या10
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहमुंबई

NPCIL Recruitment 2024 Post Details

Qualification Wise Post Details –

Graduation Pass

पद का नाम – कार्यकारी प्रक्षिक्षु

शैक्षणिक योग्यता – न्युक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(NPCIL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कार्यकारी प्रक्षिक्षु में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60%अंक के साथ बी.ई. / बी. टेक. /बी.एससी.(इंजीनियरिंग) / या 5 वर्षीय एकीकृत एमटेक या एमई  पास होना अनिवार्य किया गया है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता पात्रता के आधार पर ही आवेदन करें। 

इसके बारे में भी पढ़े – NPCC Recruitment for Fresher Engineering Job

NPCIL Recruitment 2024 Age Limit

न्युक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी के अंतर्गत कार्यकारी प्रक्षिक्षु पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की है। 

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदक की अधिकतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा। 
NPCIL Recruitment 2024

NPCIL Recruitment 2024 Salary Details

न्युक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी के अंतर्गत कार्यकारी प्रक्षिक्षु पद के लिए प्रारंभिक वेतनमान स्तर 10 के आधार पर 56100/- निर्धारित किया गया है। 

NPCIL Recruitment 2024 Exam Form Fees

न्युक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी के अंतर्गत कार्यकारी प्रक्षिक्षु पदों के लिए आवेदन करने के लिए केवल सामान्य (अनारक्षित),ईडब्लूएस और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा 500 /- गैर वापसीयोग्य आवेदन शुल्क देना होगा। और महिला अभ्यर्थियों ,अनुसूचित जाति ,जन-जाति ,भूतपूर्व सैनिक ,सेवा के दौरान मारे गए रक्षा कर्मियों के आश्रितों (डीओडीपीके आईए) तथा एनपीसीआईल के कर्मचारियों को परीक्षा शुल्क में छूट दिया गया है। अतः उन्हें कोई शुल्क नहीं देना है। 

NPCIL Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि07 मार्च 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि07 मार्च 2024 (10 बजे से )
आवेदन की आखिरी तिथि26 मार्च  2024 (17 बजे तक )

NPCIL Recruitment 2024 Application Process

इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी के अंतर्गत कार्यकारी प्रक्षिक्षु भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी न्युक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.npcilcareers.co.in/MainSiten/default.aspx में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://www.npcilcareers.co.in/MainSiten/default.aspx में जाना  है।
  • अब इसके बाद Career में जाकर वर्तमान भर्ती विज्ञापन में क्लिक करना है।
  • अब कार्यकारी प्रक्षिक्षु – 2024 भर्ती में क्लिक करना है। 
  • अब नवीन पंजीकरण में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। 
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 07 मार्च से 26 मार्च तक ही आवेदन हो सकता है।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

NPCIL Recruitment 2024 Selection Procedures

NPCIL Recruitment 2024 में इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी के अंतर्गत कार्यकारी प्रक्षिक्षु के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में निम्नलिखित रूप में की जाएगी –

चरण -1लिखित परीक्षा /ऑनलाइन टेस्ट /ओएमआर टेस्ट 
चरण -2व्यक्तिगत साक्षात्कार 
NOTE – चयनित अभ्यर्थियों को एक करार के रूप में 678000 /- राशि का एक व्यक्तिगत क्षतिपूर्ति बॉन्ड तथा सफलतापूर्बक प्रक्षिक्षण पूरा करने के उपरांत एनपीसीआईएल में कम से कम 3 वर्षों तक के लिए एक सेवा बंध पत्र देना होगा। 

NPCIL Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकClick Here
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

1 thought on “NPCIL Recruitment 2024 -Salary up to 56100/- Check Details and Apply”

Leave a Comment