Punjab Police Bharti 2024, Great Opportunity For 10th Pass Candidates

Punjab Police Bharti 2024 – पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने 2316 पुलिस कांस्टेबल (जिला एवं सशस्त्र पुलिस संवर्ग) की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल (जिला एवं सशस्त्र पुलिस संवर्ग) पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th और साथ ही 12th पास अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे।

Punjab Police Bharti 2024 में निर्धारित पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर 04 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नमस्कार दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको Punjab Police Bharti 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

Punjab Police Bharti 2024

Punjab Police Bharti 2024 Vacancy Details

विभाग नामपंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड
पद का नामकांस्टेबल (जिला एवं सशस्त्र पुलिस संवर्ग)
कुल पदों की संख्या2316
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगह पंजाब , इंडिया

Punjab Police Bharti 2024 Post Details

Qualification wise Post Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
जिला पुलिस-970
सशस्त्रपुलिस-776
अन्य पद – 570
23161). किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th पास
2). मैट्रिक स्तर पंजाबी विषय से पास होना अनिवार्य है।
Ex-Serviceman के लिए शैक्षणिक योग्यता में छूट दी गयी है। जिसके तहत उनके पास पंजाब पुलिस में आवेदन करने के लिए कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

Punjab Police Bharti 2024 Age Limit

पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल (जिला एवं सशस्त्र पुलिस संवर्ग) पदों के लिए आवेदक की आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।

Punjab Police Bharti 2024 Salary Details

पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल (जिला एवं सशस्त्र पुलिस संवर्ग) पद के लिए प्रारंभिक वेतनमान 19900 /- निर्धारित किया गया है। जो कि पुलिस सेवा में शामिल होने के तीन साल तक 19900rs सैलरी प्रति माह दी जाएगी।

Punjab Police Bharti 2024 Exam Form Fees

पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल (जिला एवं सशस्त्र पुलिस संवर्ग) पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

सामान्य1150rs
पंजाब राज्य के भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम)।
केवल/ईएसएम के वंशज
500rs
सभी राज्यों के एससी/एसटी और पिछड़े वर्ग के लोग (केवल पंजाब राज्य के लिए)650rs
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)650rs
Note – आरक्षण श्रेणी के अनुसार अलग-अलग वर्ग के ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।

Punjab Police Bharti 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि29 फरवरी 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि14 मार्च 2024
आवेदन की आखिरी तिथि04 अप्रैल 2024 ,11.55PM तक
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 04 अप्रैल 2024 को 11.55 PM तक ही मान्य होगा।

Punjab Police Bharti 2024 Application Process

कांस्टेबल (जिला एवं सशस्त्र पुलिस संवर्ग) भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.punjabpolice.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://www.punjabpolice.gov.in/ में जाना है।
  • अब इसके बाद Recruitment में जाकर Punjab Police Recruitment 2024 में क्लिक करना है।
  • अब आपको Link to The Recruitment Portal में क्लिक करना है।
  • अब आपको Register में क्लिक करके अपनी प्रोफाइल बनानी है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 14 मार्च से 04 अप्रैल तक ही आवेदन हो सकता है।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा
  • परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

Punjab Police Bharti 2024 Selection Procedures

Punjab Police Bharti 2024 – पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल (जिला एवं सशस्त्र पुलिस संवर्ग) पद के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित रूप में की जाएगी –

  • लिखित परीक्षा /ऑनलाइन टेस्ट
  • शारीरिक परीक्षण
  • दस्तावेज सत्यापन

शारीरिक परीक्षण का मूल्यांकन

मापदंडपुरुष महिला
Height5 फ़ीट 7 इंच5 फ़ीट 2 इंच
Running1600 मीटर रेस में 6 मिनट 30 सेकंड800 मीटर रेस में 4 मिनट 30 सेकंड
Long Jump3.80 मीटर3.00 मीटर
High Jump1.10 मीटर0.95 मीटर
इसके बारे में भी पढ़े – Haryana Police Jobs For 12th Pass Candidates

Punjab Police Bharti 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here

14 thoughts on “Punjab Police Bharti 2024, Great Opportunity For 10th Pass Candidates”

  1. Mera Sapna tha police mein Bharti hone ka isliye main chahti hun police mein Bharti hona main apni man baap ka Naam per karna chahti Hun main Apne main imandari se lagan se police bharti mein ke liye mehnat karna chahti hun

    Reply
  2. I am 18 years old. .i am a girl from Punjab. .. my height is. .5.7.. pls give me this opportunity i will give my 100 percent pls pls pls …

    Reply

Leave a Comment