RailTel Recruitment 2024 – रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Railtel Corporation Of India Limited) ने 05 समूह महाप्रबंधक की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमे रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार समूह महाप्रबंधक जैसे पदों के लिए B.Sc / BE / B.Tech in ECE/CSE/IT पास अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकेंगे। RailTel Recruitment 2024 में निर्धारित पदों लिए इच्छुक अभ्यर्थी RailTel की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर 08 जून 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको RailTel Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

RailTel Recruitment 2024 Vacancy Details
विभाग नाम | रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation Of India Limited) |
पद का नाम | समूह महाप्रबंधक |
कुल पदों की संख्या | 05 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
नौकरी की जगह | तमिलनाडु , नई दिल्ली |
RailTel Recruitment 2024 Post Details
Qualification wise Post Details
पद का नाम | पदों की संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|---|
समूह महाप्रबंधक Group General Manager / ED (Technical) | 05 | किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई / बी.टेक / बीएससी में इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन /टेलीकॉम /कंप्यूटर साइंस /इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ) में चार साल का डिग्री न्यूनतम 50 % अंको से पास होना अनिवार्य किया गया है। |
RailTel Recruitment 2024 Age Limit
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation Of India Limited) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी समूह महाप्रबंधक पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है –
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए।
- आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
RailTel Recruitment 2024 Salary Details
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation Of India Limited) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी समूह महाप्रबंधक पद के लिए वेतनमान निम्नलिखित निर्धारित की गयी है –
पद का नाम | सैलरी |
---|---|
समूह महाप्रबंधक | 1,20,000 – 2,80,000/- |
RailTel Recruitment 2024 Exam Form fees
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation Of India Limited) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी समूह महाप्रबंधक पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है-
श्रेणी | परीक्षा शुल्क |
---|---|
सामान्य / और सभी श्रेणियों के लिए | 1200/- |
एसटी / एससी | 600/- |
RailTel Recruitment 2024 Important Dates
विज्ञापन की तिथि | 15 मई 2024 |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 15 मई 2024 |
आवेदन की आखिरी तिथि | 08 जून 2024 |
RailTel Recruitment 2024 Application Process
समूह महाप्रबंधक भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation Of India Limited) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.railtel.in/ में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –
- सभी अभ्यर्थियों को https://www.railtel.in/ में जाना है।
- अब इसके बाद Current Job Opening में क्लिक करना है।
- अब नया पेज ओपन होने के बाद कैरियर सेक्शन में Current Job Opening क्लिक करना है।
- अब Detailed Vacancy Notice for Deputation/Absorption/Direct Recruitment on the post of GGM/ED में क्लिक करके विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- और इसी विज्ञापन में दिए गए प्रोफार्मा को डाउनलोड करना है।
- अब उस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। ताकि किसी भी तरह की कोई त्रुटि न हो।
- आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
- अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ सबमिट करके पोस्ट ऑफिस के द्वारा नीचे दिए गए पते में 08 जून 2024 के पहले भेजना है। साथ ही निर्धारित परीक्षा शुल्क डिमांड के द्वारा जमा करें। और जमा किये गए परीक्षा शुल्क की पावती को भी उस प्रोफार्मा के साथ संलग्न करें। Principal Executive Director (HR), RailTel Corporation of India Limited , Plate-A,6th Floor,Office Block-2,East Kidwai Nagar, New Delhi – 110023.
- फॉर्म को सबमिट करके पोस्ट ऑफिस से भेजते समय “Application for the post of Group General Manager/Executive Director (Technical)” मेंशन करना अनिवार्य है।
- सहायक महाप्रबंधक परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा। जो कि नॉन रिफंडेबल होगा।
- डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
- आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक फोटो कॉपी अपने पास जरूर रखें।
RailTel Recruitment 2024 Selection Procedures
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation Of India Limited) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार समूह महाप्रबंधक पद में चयन शॉर्टलिस्टिंग हुए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के आधार पर ही होगा। चयन के उपरांत अभ्यर्थी को नियुक्ति पूर्व चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा।
RailTel Recruitment 2024 Important Link
विज्ञापन लिंक | Check Details |
आवेदन प्रोफार्मा | Download Here |
विभागीय लिंक | Click Here |