Railway Apprentice 2024 Great Opportunity in Bilashpur Division

Railway Apprentice 2024 -रेलवे भर्ती सेल RRC द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अंतर्गत बिलासपुर जोन के लिए वेल्डर ,फिटर और इलेक्ट्रीशियन जैसे विभिन्न ट्रेडों के लिए 835 अपरेंटिस की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th पास और ITI पास अभ्यर्थी SECR की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर 12 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको Railway Apprentice 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

Railway Apprentice 2024

Railway Apprentice 2024 Vacancy Details

विभाग नामदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR)
पद का नामअपरेंटिस
कुल पदों की संख्या835
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहबिलासपुर , छत्तीसगढ़
इसके बारे में भी पढ़े – Railway Apprentice 2024, 12th Pass Can Also Apply

Railway Apprentice 2024 Post Details

Qualification wise Post Details

पद का नामपदों की संख्या
कारपेंटर44
कोपा114
ड्राफ्टमैन सिविल11
इलेक्ट्रीशियन156
इलेक्ट्रॉनिक /मैकेनिक06
फिटर213
मशीनिस्ट04
पेंटर48
प्लम्बर29
आर.ए.सी.मेकैनिक18
शीट मेटल वर्कर04
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)31
स्टेनोग्राफर (हिन्दी)22
डीजल मेकैनिक13
टर्नर04
वेल्डर21
वायरमैन91
रासायनिक प्रयोगशाला सहायक04
डिजिटल फोटोग्राफर02
कुल पोस्ट835
शैक्षणिक योग्यता – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में अपरेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी के पास पदों के श्रेणी के आधार पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक्स पास ,12th पास ,या निर्धारित ट्रेड से आईटीआई पास होना अनिवार्य है। अतः अभ्यर्थी से अनुरोध है कि आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही ऑनलाइन आवेदन करें।

Railway Apprentice 2024 Age Limit

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी अपरेंटिस पद के लिए के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
श्रेणीजन्म तिथि की निर्धारित सीमा
सामान्य (अनारक्षित)02/04/2000 – 02/04/2009
अनुसूचित जाति02/04/1995 – 02/04/2009
अनुसूचित जन-जाति02/04/1995 – 02/04/2009
अन्य पिछड़ा वर्ग02/04/1997 – 02/04/2009
दिव्यांग / भूतपूर्व सैनिक02/04/1990 – 02/04/2009
आवेदक की आयु सीमा ऊपर दिए गए निर्धारित जन्म तिथि के मध्य में होनी चाहिए।

Railway Apprentice 2024 Salary Details

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पद के लिए वेतनमान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा निर्धारित नियमानुसार तय किया जाएगा।

Railway Apprentice 2024 Exam Form Fees

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पद में आवेदन करने के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित किया गया है। जिसके लिए किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थी को परीक्षा शुल्क देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Railway Apprentice 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि12 मार्च 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि12 मार्च 2024
आवेदन की आखिरी तिथि12 अप्रैल 2024 रात 11.59 बजे तक
आवेदक आख्रिरी तिथि के पहले आवेदन कर लें।

Railway Apprentice 2024 Application Process

वेल्डर ,फिटर और इलेक्ट्रीशियन जैसे विभिन्न ट्रेडों के लिए अपरेंटिस भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की आधिकारिक वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in/ में जाकर विज्ञापन को ध्यान पूर्बक पढ़ सकते हैं और साथ ही https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ में जाना  है।
  • अब इसके बाद वेबसाइट के कार्नर में जाकर Login / Register में जाकर आवेदन करना है।
  • जिन अभ्यर्थी के पास पहले से ही लॉगिन आईडी और पॉसवर्ड है वो लॉगिन पर जाके आवेदन कर सकते हैं अन्यथा रजिस्टर में जाकर एक नयी प्रोफाइल बनानी है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 12 मार्च से 12 अप्रैल रात 11.59 बजे तक ही आवेदन हो सकता है।
  • सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित किया गया है।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

Railway Apprentice 2024 Selection Procedures

Railway Apprentice 2024 – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पद में चयन प्रक्रिया अभ्यर्थी द्वारा मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त अंक और साथ ही आईटीआई में प्राप्त अंक को मिला कर एक मेरिट सूची बनायी जाएगी। जिसके उपरांत ही अभ्यर्थी को चयन किया जायेगा और चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के समय मेडिकल प्रमाणपत्र लाने का सलाह दिया जायेगा।

Railway Apprentice 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

1 thought on “Railway Apprentice 2024 Great Opportunity in Bilashpur Division”

Leave a Comment