RECPDCL Recruitment 2024 Notification Out Check Details and Apply Here with Best Salary

RECPDCL Recruitment 2024 – आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) ने वरिष्ठ कार्यकारी और उप कार्यकारी की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठ कार्यकारी और उप कार्यकारी पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्धारित ट्रेड से इंजीनियरिंग पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RECPDCL Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 26 जून 2024 शाम 06 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको RECPDCL Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

RECPDCL Recruitment 2024

RECPDCL Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामआरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL)
पद का नामवरिष्ठ कार्यकारी और उप कार्यकारी
कुल पदों की संख्या10
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहनिर्धारित नहीं है।
इसके बारे में भी पढ़े – KMRCL Recruitment 2024 – सहायक महाप्रबंधक और उप मुख्य अभियंता पदों के लिए करे आवेदन

RECPDCL Recruitment 2024 Post Details

Qualificationwise Post Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
वरिष्ठ कार्यकारी01किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंको के साथ इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, मैकेनिकल या सिविल ट्रेड से इंजीनियरिंग पास होना अनिवार्य है।
उप कार्यकारी09किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंको के साथ इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, आईटी या कंप्यूटर साइंस ट्रेड से इंजीनियरिंग पास होना अनिवार्य है।
NOTE – पदों की श्रेणी के आधार पर वरिष्ठ कार्यकारी पद के लिए न्यूनतम 13 वर्षों का अनुभव प्रमाण और उप कार्यकारी पद के लिए न्यूनतम 06 वर्षों का अनुभव प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

RECPDCL Recruitment 2024 Age Limit

आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी वरिष्ठ कार्यकारी और उप कार्यकारी पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं की गयी है।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
पद का नामअधिकतम आयु
वरिष्ठ कार्यकारी50 वर्ष
उप कार्यकारी40 वर्ष

RECPDCL Recruitment 2024 Salary Details

आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी वरिष्ठ कार्यकारी और उप कार्यकारी पद के लिए वेतनमान पदों के आधार पर 85,000rs से लेकर 1,35,000rs प्रति माह निर्धारित किया गया है। साथ ही अन्य और सुविधाओं के तौर पर अलाउंस दिया जायेगा।

RECPDCL Recruitment 2024 Exam Form Fees

आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी वरिष्ठ कार्यकारी और उप कार्यकारी पद के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित की गयी है। अतः किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा शुल्क देने की कोई आवश्यकता नहीं है।

RECPDCL Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि06 जून 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि06 जून 2024
आवेदन की आखिरी तिथि26 जून 2024
आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 06 जून 2024 से 26 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

RECPDCL Recruitment 2024 Application Process

वरिष्ठ कार्यकारी और उप कार्यकारी भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.recpdcl.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://www.recpdcl.in/ में जाना  है।
  • अब इसके बाद करियर सेक्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपको वर्तमान उद्घाटन / CURRENT OPENINGS सेक्शन में Hiring of Experienced Professionals on Fixed Tenure Basis in RECPDCL के अंदर Click Here to Apply Online में क्लिक करना है।
  • अब आपको विज्ञापन संख्या RECPDCL/HR/2024/1 के सेक्शन में आपको APPLY ONLINE में क्लिक करना है।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 06 जून से 26 जून शाम 06 बजे तक ही आवेदन हो सकता है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क निःशुल्क निर्धारित किया गया है।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।

RECPDCL Recruitment 2024 Selection Procedures

HAL Recruitment 2024 – आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (RECPDCL) में चयन प्रक्रिया RECPDCL द्वारा आयोजित फेस टू फेस साक्षात्कार, आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी ऑफिस में या फिर ऑनलाइन मोड द्वारा भी निर्धारित किया जा सकता है। अतः यह विभाग द्वारा तय किया जायेगा।

RECPDCL Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment