RRC Apprentice Recruitment 2024:अपरेंटिस पदों में बम्फर भर्ती,जल्दी करें आवेदन।

RRC Apprentice Recruitment 2024 – उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश (North Eastern Railway) ने 1104 एक्ट अपरेंटिस की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश (North Eastern Railway) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एक्ट अपरेंटिस पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th पास और साथ ही निर्धारित ट्रेड से आईटीआई पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RRC Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 11 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से हम आपको RRC Apprentice Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।

RRC Apprentice Recruitment 2024

RRC Apprentice Recruitment 2024 Vacancy Details

विभाग नामउत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश (NER)
पद का नामएक्ट अपरेंटिस
कुल पदों की संख्या1104
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी की जगहगोरखपुर ,उत्तर प्रदेश
इसके बारे में भी पढ़े – UPMRCL Recruitment 2024 -यूपी मेट्रो रेल में निःशुल्क करे आवेदन 

RRC Apprentice Recruitment 2024 Post Details

Qualificationwise Post Details

पद का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता
एक्ट अपरेंटिस1104किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंको के साथ 10th पास और साथ ही निर्धारित ट्रेड से आईटीआई पास होना अनिवार्य है।
NOTE – एक्ट अपरेंटिस पद में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के पास अधिसूचना जारी होने के पहले तक में निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में पास होना अनिवार्य है।

Post-wise Details

ट्रेड का नामपदों की संख्याट्रेड का नामपदों की संख्या
यांत्रिक कारखाना/गोरखपुर411सिग्नल वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट63
ब्रिज वर्कशॉप/गोरखपुर कैंट35यांत्रिक कार्यशाला/इज्जतनगर151
डीजल शेड/इज्जतनगर60कैरिज एवं वैगन/इज्जतनगर64
कैरिज एवं वैगन/लखनऊ जं.155डीजल शेड/गोण्डा90
कैरिज एवं वैगन/वाराणसी75कुल पद1104

RRC Apprentice Recruitment 2024 Age Limit

उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश (North Eastern Railway) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी एक्ट अपरेंटिस पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
  • आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
श्रेणीआयु सीमा में छूट
सामान्य / ईडब्ल्यूएसकोई छूट नहीं।
ओबीसी / एनसीएल03 वर्ष
एससी/एसटी05 वर्ष
दिव्यांग10 वर्ष

RRC Apprentice Recruitment 2024 Salary Details

उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश (North Eastern Railway) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी एक्ट अपरेंटिस पद के लिए वेतनमान NER के द्वारा तय की जाएगी। साथ ही ट्रेनिंग के दौरान भी वेतनमान विभाग के नियमानुसार ही दिया जायेगा।

RRC Apprentice Recruitment 2024 Exam Form Fees

उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश (North Eastern Railway) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी एक्ट अपरेंटिस पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।

श्रेणीपरीक्षा शुल्क
सामान्य / ईडब्ल्यूएस100rs
ओबीसी100rs
एससी/एसटी/फीमेलनिःशुल्क
दिव्यांगनिःशुल्क

RRC Apprentice Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन की तिथि12 जून 2024
आवेदन की प्रारंभिक तिथि12 जून 2024
आवेदन की आखिरी तिथि11 जुलाई 2024 (शाम 05 बजे तक)
उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश (North Eastern Railway) में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 12 जून 2024 से 11 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

RRC Apprentice Recruitment 2024 Application Process

एक्ट अपरेंटिस भर्ती के लिए इच्छुक एवं  योग्य अभ्यर्थी उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश (North Eastern Railway) की आधिकारिक वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –

  • सभी अभ्यर्थियों को https://ner.indianrailways.gov.in/ में जाना  है।
  • अब इसके बाद Recruitment सेक्शन में क्लिक करना है।इसके बाद पुनः Recruitment में क्लिक करना है।
  • अब आपको RRC सेक्शन में जाकर Act Apprentice Training Notification में क्लिक करना है।
  • अब आपको Act Apprentice Notification 2024-25 में Apply Online में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना है।
  • जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से ही रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड है वो Login में जाकर Apply कर सकते हैं अन्यथा आपको Online Registration में जाकर अपने ट्रेड के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं।
  • अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 12 जून से 11 जुलाई (शाम 05 बजे तक) तक ही आवेदन हो सकता है।
  • आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
  • ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
  • परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
  • डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
  • आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।

RRC Apprentice Recruitment 2024 Selection Procedures

RRC Apprentice Recruitment 2024 – उत्तर पूर्व रेलवे गोरखपुर ,उत्तर प्रदेश (North Eastern Railway) में चयन प्रक्रिया उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन पर आधारित होगा।

RRC Apprentice Recruitment 2024 Important Link

विज्ञापन लिंकCheck Details
आवेदन लिंकClick Here
विभागीय लिंकClick Here
आवेदक ऊपर दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Other Conditions / अन्य शर्तें

  • जिन उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया है वे किसी भी महंगाई भत्ता, आवास एवं भोजन व्यय के लिए पात्र नहीं हैं।
  • इस अधिसूचना के अनुसार इंजीनियरिंग / स्नातक और डिप्लोमा धारक प्रशिक्षुता के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
  • उम्मीदवार की प्रशिक्षुता आरडीएटी/कानपुर पंजीकरण के अधीन है।
  • चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षुता का अनुबंध निष्पादित करना होगा। और यदि कोई उम्मीदवार नाबालिग है, तो उसके माता-पिता/अभिभावक निर्धारित अनुबंध निष्पादित करेंगे।
  • यदि कोई आवेदक प्रशिक्षुता प्रशिक्षण बंद कर देता है और दायित्वों को पूरा करने में विफल रहता है। तब वैध कारणों के बिना उसके अनुबंध के अनुसार, उसे प्रशिक्षण के दौरान भुगतान किया गया वजीफा, लागत और ऐसी अन्य लागतें जो रेलवे द्वारा नियमों के तहत निर्धारित की गयी है उसे वापिस करना होगा।

आवेदकों से अनुरोध है की सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। तत्पश्यात ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन लिंक में जाकर विज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़े।

3 thoughts on “RRC Apprentice Recruitment 2024:अपरेंटिस पदों में बम्फर भर्ती,जल्दी करें आवेदन।”

Leave a Comment