RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 – रेलवे भर्ती बोर्ड RRC द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway (WCR) ने अपरेंटिस की रिक्त पदों को भरने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। जिसमे पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway (WCR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अपरेंटिस पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th पास साथ ही निर्धारित ट्रेड से ITI पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 04 सितम्बर 2024 रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हम आपको RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 Vacancy Details
विभाग नाम | पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway (WCR) |
पद का नाम | अपरेंटिस (प्रशिक्षु) |
कुल पदों की संख्या | 3317 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
नौकरी की जगह | जबलपुर, मध्य प्रदेश |
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 Post Details
Qualificationwise Post Details
पद का नाम | पदों की संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|---|
अपरेंटिस (प्रशिक्षु) | 3317 | किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंको के साथ 10th में पास होना अनिवार्य है। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्धारित ट्रेड से आईटीआई पास होना अनिवार्य है। |
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 Age Limit
पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway (WCR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी अपरेंटिस पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
- आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 Salary Details
पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway (WCR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी अपरेंटिस पद के लिए वेतनमान पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा नियमानुसार निर्धारित की जाएगी।
RRC Apprentice Recruitment 2024 Exam Form Fees
पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway (WCR) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी अपरेंटिस पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
श्रेणी | परीक्षा शुल्क |
---|---|
सामान्य / ईडब्ल्यूएस /ओबीसी | 141/- |
एससी/एसटी | 41/- |
सभी श्रेणी के महिलाओं के लिए | निःशुल्क |
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 Important Dates
विज्ञापन की तिथि | 05 अगस्त 2024 |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 05 अगस्त 2024 |
आवेदन की आखिरी तिथि | 04 सितम्बर 2024 |
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 Application Process
अपरेंटिस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway (WCR) की आधिकारिक वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –
- सभी अभ्यर्थियों को https://wcr.indianrailways.gov.in/ में जाना है।
- अब आपको About us सेक्शन में जाना है। वहां आपको Recruitment में क्लिक करना है।
- अब आपको Recruitment सेक्शन में Railway Recruitment Cell में क्लिक करना है।
- Railway Recruitment Cell में क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे Engagement of Act Apprentices में आपको क्लिक करना है।
- अब आपको Engagement of Act Apprentices for 2024-25 में क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना है।
- अब आपको Engagement of Act Apprentices for 2024-25 सेक्शन के अंदर Click Here में क्लिक करना है।
- अब यहाँ पर आपको New Registration का ऑप्शन मिलेगा उसी में क्लिक करके आपको अपना पंजीयन करना है। तत्पश्यात ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी।
- जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से ही पंजीयन संख्या और पासवर्ड है उन्हें दोबारा पंजीयन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वो सीधे तौर में लॉगिन करके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
- अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 05 अगस्त से 04 सितम्बर रात 11.59 बजे तक ही आवेदन हो सकता है।
- आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
- ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
- परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
- डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
- परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 Selection Procedures
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 – पश्चिम मध्य रेलवे West Central Railway (WCR) में चयन प्रक्रिया WCR द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा ,साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन और आखिरी मेरिट सूची के आधार पर होगा।
RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 Important Link
विज्ञापन लिंक | English |हिंदी |
आवेदन लिंक | Click Here |
विभागीय लिंक | Click Here |
1 thought on “RRC WCR Apprentice Recruitment 2024 : 3317 अपरेंटिस पदों में भर्ती।10th पास करें आवेदन।”