SSC GD Recruitment 2024 – कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (SSC) ने 39481 कांस्टेबल जनरल ड्यूटी की रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। जिसमे कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (SSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल जनरल ड्यूटी पदों में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th या उसके समकक्ष पास अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SSC GD Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 14 अक्टूबर 2024 रात 11.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हम आपको SSC GD Recruitment 2024 द्वारा जारी अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, और साथ ही सभी जानकारी आपके साथ विस्तार से साझा करेंगे।
SSC GD Recruitment 2024 Vacancy Details
विभाग नाम | कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (SSC) |
पद का नाम | कांस्टेबल जनरल ड्यूटी |
कुल पदों की संख्या | 39481 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
नौकरी की जगह | आल इंडिया |
SSC GD Recruitment 2024 Post Details
Qualificationwise Post Details
पद का नाम | पदों की संख्या | शैक्षणिक योग्यता |
---|---|---|
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी | 39481 | किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th या उसके समकक्ष कोई परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। |
SSC GD Recruitment 2024 Age Limit
कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (SSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी पद के लिए आयु सीमा निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक की अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।
- आयु सीमा में छूट विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार होगा।
SSC GD Recruitment 2024 Salary Details
कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (SSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी पद के लिए वेतनमान Staff Selection Commission द्वारा नियमानुसार निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
पद का नाम | वेतनमान | पे स्केल |
---|---|---|
एनसीबी में सिपाही | 18000 – 56900/- | 01 |
सभी पोस्ट | 21700 – 69100/- | 01 |
SSC GD Recruitment 2024 Exam Form Fees
कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (SSC) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जारी कांस्टेबल जनरल ड्यूटी पद के लिए परीक्षा शुल्क निम्नलिखित निर्धारित की गयी है।
श्रेणी | परीक्षा शुल्क |
---|---|
सामान्य / ईडब्ल्यूएस /ओबीसी | 100/- |
एससी/एसटी | निःशुल्क |
सभी श्रेणी की महिलाओं | निःशुल्क |
SSC GD Recruitment 2024 Important Dates
विज्ञापन की तिथि | 05 सितम्बर 2024 |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 05 सितम्बर 2024 |
आवेदन की आखिरी तिथि | 14 अक्टूबर 2024 |
परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि | 15 अक्टूबर 2024 |
संभावित परीक्षा तिथि | जनवरी -फरवरी 2025 |
SSC GD Recruitment 2024 Application Process
कांस्टेबल जनरल ड्यूटी भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें फॉर्म भरने के लिए सम्पूर्ण विधि निम्नलिखित है –
- सभी अभ्यर्थियों को https://ssc.gov.in/ में जाना है।
- अब आपको Apply सेक्शन में जाना है।
- यहाँ आपको Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination,2025 में Apply में क्लिक करने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- आप Important Link सेक्शन में दिए गए आवेदन लिंक के माध्यम से भी सीधे तौर पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- यहाँ आप Candidate सेक्शन में Registration New में क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं।तत्पश्यात ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो पायेगी।
- जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से ही पंजीयन संख्या और पासवर्ड है उन्हें दोबारा पंजीयन करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वो सीधे तौर में लॉगिन करके ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
- अब अपनी निजी जानकारी,शैक्षणिक योग्यता और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करके ऑनलाइन आवेदन करना है जो कि सिर्फ 05 सितम्बर से 14 अक्टूबर रात 11.00 बजे तक ही आवेदन हो सकता है।
- आवेदक के पास चालू मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। ताकि भविष्य में अभ्यर्थी को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े।
- ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रति आवेदक को नियमानुसार परीक्षा शुल्क देना होगा।
- परीक्षा शुल्क सभी बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा जमा होगा।
- डुप्लीकेट या गलत भरा गया फॉर्म अस्वीकृति होगा. अतः उसे अमान्य माना जाएगा।
- परीक्षा केंद्र/चयन परीक्षा की तारीख बदलने की अनुरोध पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
- आवेदन फार्म भरने के बाद उसकी एक प्रति छाया अपने पास जरूर रखें।
SSC GD Recruitment 2024 Selection Procedures
SSC GD Recruitment 2024 – कर्मचारी चयन आयोग Staff Selection Commission (SSC) में चयन प्रक्रिया SSC द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा ,साक्षात्कार, शारीरिक परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और आखिरी मेरिट सूची के आधार पर होगा।
SSC GD Recruitment 2024 Important Link
विज्ञापन लिंक | Check Details |
विज्ञापन लिंक (State wise) | Click Here |
आवेदन लिंक | Click Here |
विभागीय लिंक | Click Here |
hindi me explain krne ke liye thank you sir
I am ladup Tamang
I leav in India
I am from Darjeeling
I am ladup Tamang
I am from Darjeeling
Main bhi Indian army mein jana chahta hun
7858035944